Sant Santaji Maharaj Jagnade
रायपुर साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शहर जिला साहू संघ के द्वारा रविवार दिनांक 25 दिसंबर 2016 को दानवीर भामाशाह भामाशाह छात्रावास साहू कॉन्प्लेक्स टिकरापारा रायपुर छत्तीसगढ़ में किया गया है । शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा यह आवाहन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं । समाज युवा युवक आवाहन किया है कि अपना पंजीकरण इस सम्मेलन में करें ।
जिला साहू संघ महासमुंद के द्वारा साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है । महासू मंदिर साहू समाज परिचय सम्मेलन का स्थान कर्मा साहू सदन बागबाहरा महासमुंद छत्तीसगढ़ होगा । सम्मेलन के लिए युवक-युवतियों कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण कराने का आवाहन साहू समाज द्वारा किया गया है पंजीयन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2017 होगी ।
रायपुर छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज द्वारा यहां महादेव घाट के निकट भव्य आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 262 जोड़ों की शादी कराई गई। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़ों को शगुन भेंट कर उन्हें सफल दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सेवाभावी साहू समाज ने रचनात्मक और समाज के कमजोर परिवारों के हित में काम करके अन्य समाजों के सामने आदर्श स्थापित किया है।
10वीं की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले रामनगर के मोहित साहू का शुक्रवार को साहू समाज रामनगर परिक्षेत्र ने सम्मान किया। मीडिया प्रभारी तिलक राजा साहू ने बताया कि मोहित ने 97.50 प्रतिशत के साथ बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। उनके पिता खेमलाल साहू को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। इस दौरान परिक्षेत्र अध्यक्ष कमल नारायण साहू, संरक्षक जेपी मंडल, भैयालाल साहू, रामबगश साहू, पार्षद डॉ. भागवत साहू आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
भिलाई राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज का, नाम भक्त मां कर्मा के नाम पर करने की मांग छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ ने की है। यह मांग प्रकोष्ठ की बैठक में उठी। जिसे युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने समर्थन दिया।