कर्माधाम कृष्णा नगर( संतोषी नगर) में 4 जून से 10 जून तक माँ कर्मा महिला स्व. सहायता समूह एवं शहर जिला रायपुर साहू संघ के सहयोग से सात दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें आज श्रीमति सोनिया जितेंद्र साहू की सुपुत्री कु. तनिष्का साहू द्वारा बच्चों को डान्स सिखाया लन्बर गीनी गाने में कराटे प्रशिक्षक श्री अजय साहू की सुपुत्री कु. भाविका साहू एवं पुर्वी साहू के द्वारा कराटे प्रशिक्षण दिया गया
रायपुर मां कर्माधाम, कृष्णा नगर में आयोजित समर कैंप के छठवें दिन कर्मा अस्पताल रायपुर के डॉ. धीरेंद्र साव के मुख्य आतिथ्य में बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में बताया गया. डॉ. साव ने आहार- विहार, प्रतिदिन को दिनचर्या में सादगी एवं शाकाहार को शामिल करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए समय अनुकूल सोना, प्रातःकाल उठना जरूरी है.
धमतरी जिले को साहू समाज बाहुल्य माना जाता है, लेकिन जिले में ऐसे भी कई गांव हैं, जहां साहू परिवारों को उन्नति नहीं मिली और समय के साथ-साथ साहू परिवार यहां से दूर चले गए। | चित्रोत्पला महानदी की गोद में बसा धमतरी जिला प्राकृतिक धन धान्य से परिपूर्ण है। भौगोलिक दृष्टिकोण से जिले का क्षेत्रफल 4081.93 वर्ग किमी है। जबकि वन क्षेत्र 21.25.54 वर्ग किमी फैला हैं। जिले की कुल पंचायत 333 में 637 गांव आबाद हैं।
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रविवार दिनांक 19 जनवरी 2014 को दोपहर 12:00 बजे भामाशाह छात्रावास टिकरापारा रायपुर छत्तीसगढ़ में साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है । पंजीयन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2013 । इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन रायपुर शहर जिला साहू संघ की ओर से किया गया है ।
रायपुर - स्वाभिमान मंच के नेताओं को भरोसा है कि चुनावों में छत्तीसगढ़ में स्थानीयता की भावना को उन्हें फायदा मिलेगा और सभी वर्ग उनका साथ देंगे। मंच ने सोशल इंजीनियरिंग को साधने के लिए ही सतनामी समाज के गंगूराम बघेल और डीपी घृतलहरे को पार्टी में शामिल किया है। लेकिन साहू वोटों के ध्रुवीकरण की उम्मीद पार्टी को ज्यादा है छत्तीसगढ़ की राजनीति में साहू और दूसरे पिछड़े वोटरों की हमेशा से महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा को मिलाकर साहू समाज के कुल दस विधायक हैं ।