रायपुर जिला साहू संघ द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत गीता का प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा साहू छात्रावास से कर्मा धाम तक निकाली गई, प्रमुख रूप से यशस्वी मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी साहू झारखंड की पुत्रवधु श्रीमती पूर्णिमा साहू ने श्री कृष्ण भगवान को सिर में रखकर कलश यात्रा में शामिल हुई। इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय, प्रदेश ,जिला और परिक्षेत्र के पदाधिकारी शामिल हुए । जिला साहू समाज रायपुर, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ को सफल आयोजन किया ।
रायपुर, 5 मार्च शहर जिला साहू संघ, रायपुर द्वारा मां कर्मा की 1002वीं जयंती का दस दिवसीय आयोजन का शुभारंभ कल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश साहू संघ के पूर्व महासचिव सनद बंटी साहू की अध्यक्षता में भगवताचार्य यामिनी साहू एवं यज्ञाचार्य पं. घनश्याम साहू की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि अजीत जोगी ने संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा समाज है
खुर्सीपार में तहसील स्तरीय कर्मा जयंती
डोंगरगांव नगर से लगभग 7 किमी दूर ग्राम खुर्सीपार में तहसील स्तरीय जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान व सामाजिक समरसता सम्मान का आयोजन हुआ। इस मौके पर आहुत शिविर में 19 लोगों ने रक्तदान व 31 देहदान किया। रक्तदान व देहदान करने वालों को सम्मानित किया गया।
रायपुर. (नवभारत समाचार). शहर जिला साहू संघ की ओर से समाज की आराध्य देवी भक्त माँ कर्मा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई. कम विद्या मंदिर, रामसागरपारा में प्रातःकाल हवन-पूजन कर मंगल ज्योति कलश स्थापना के उपरांत समाजजनों ने तेलघानी नाका चौक जाकर वहां स्थापित माँ कर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की, तदुपरांत माता को खिचड़ी का भोग लगाया.
प्रतीवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मंगलवार दिनांक 5 अप्रैल 2016 को बरौदा विधान नगर रायपुर छत्तीसगढ़ मैं भक्त माता कर्मा देवी जयंती समारोह का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष माननीय श्री देवजी भाई पटेल विधायक धरसीवा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्षता माननीय श्रीमती विद्या देवी साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़, माननीय श्री शोभा राम साहू पूर्व अध्यक्ष शहर जिला साहू संघ रायपुर,