Sant Santaji Maharaj Jagnade
हुगली, समाज्ञा सेवड़ाफुली साहू समाज ट्रस्ट की ओर से तारकेश्वर धाम जाने वाले कावरिया भक्तों के लिए दिआड़ा सकुंतला आश्रम पास सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कलकत्ता साहू समाज के सचिव उदय साव ने किया। अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता व सचिव प्रदीप साव की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण किया गया। इस शिविर में कावरियों के लिए जल, शिकंजी, फर्स्ट एड व गरमागरम पूड़ी, सब्जी मिठाई की व्यवस्था की गयी थी।
पश्चिम बंगाल तैलिक साहू सभा संबद्ध सेवड़ाफुली साह समाज ट्रस्ट व बेलघरिया कमरहट्टी साहू समाज की ओर से आयोजित कावडिया सेवा शिविर दियारा, हुगली व बीटी रोड में लगाया गया। इस मौके पर शंभू पंडित साव, राज कुमार साव, अरिवंद साव, पवन साव, प्रदीप साव, उदय साव, सुधीर गुप्ता, सर्जू साव, राजेश साव, राधे लाल साव उपस्थित थे।
पंचायत से संसद तक का सफर :
कुछ लोग इतने जुनूनी होते है कि जो चाहते हैं। उसे पूरा करते हैं, वे सफलता के लिये लगातार प्रयास करते रहते हैं उनका लक्ष्य मजबूत होता है। कि वे असंभव को संभव बना लेते है। श्री चंदूलाल साहू जी के व्यक्तित्व को यदि टटोला जाये तो यह बात सच लगती है।
समाज से ही हर व्यक्ति की पहचान होती है, संस्कृति व संस्कार का निर्माण होता है। हम सभी को एकता के सूत्र में पिरोए रखने का गुण रहस्य हमें समाज से ही मिलता है। आजतक हमने समाज से जो भी पाया हैं उनके बतायें आदर्शी का अनुसरण करके अपने जीवन के नवनिर्माण में उपयोगी सिद्ध कर सकते हैं। आज तेली साहू समाज एक सशक्त एवं आदर्श समाज की श्रेणी में स्थपित है।
घोला ग्राम-जिला मुख्यालय राजनांदगांव से मात्र 11 कि.मी. पर राजहरा झरनदल्ली मार्ग पर स्थित 5 हजार की आबादी वाला गांव माता की वह पुण्य भूमित हैं, जहां बालिका भानुमति के चमत्कार से लोग विस्मृत हो उठे। मध्यम किसान सोमनाथ साहू के परिवार में 9 मई 1911 को भानुमति का जन्म हुआ। 12 वर्ष की अवस्था में चमत्कार हुआ। शरीर में बड़े चेचक के दाने उभरे, जो निरंतर कम ज्यादा होने लगे बुखार तो होता ही था।