प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी साहू संघ जिला कोरिया माता कर्मा जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से रविवार दिनांक 12/04/2015 स्थान सरस्वती शिशु मंदिर पटना आदर्श चौक के प्रांगण में मनाने जा रही है । कार्यक्रम का स्वरूप दोपहर 12:00 बजे से शोभायात्रा तो बजे से माता कर्मा की पूजा-अर्चना 3:00 बजे से समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 4:00 बजे सामूहिक भोजन 5:00 बजे से उद्बोधन होगा ।
रायपुर टिकरापारा स्थित भामाशाह छात्रावास में संत माता कर्मा आश्रम समिति द्वारा सोमवार को आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 28 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया । आश्रम समिति की सरिता साहू ने बताया कि इस विवाह समारोह में राजधानी के अलावा आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में जोड़े पहुंचे थे । सामूहिक विवाह के लिए समिति द्वारा इन जोड़ों का पहले से पंजीयन किया गया था ।
रायपुर शहर जिला साहू संघ के भक्त माता कर्मा परिक्षेत्र के डॉ. राजेन्द्र वार्ड के अमलीडीह के महात्मगाधी में कर्मा जयंती महोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया परिक्षेत्र के सभी 7 वार्डों से शोभा यात्रा के रूप में स्वाजाति बंधु एकत्र हुये इस अवसर पर अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मोती लाल साहू जी, शहर जिला साहू संघ के श्री शोभाराम साहू, महासचिव श्री रामलखन साहू जी,
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी साहू समाज की कुल आराध्या भक्त माता कर्मा देवी की पावन जयंती महोत्सव का आयोजन सोमवार दिनांक 16 मार्च 2015 प्रातः 8:00 बजे कर्मा विद्या मंदिर साहू छात्रावास रामसागर पारा रायपुर छत्तीसगढ़ में किया गया है । भक्त मां कर्मा जयंती महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है दिनांक 15/3/2015 रविवार को बाइक रैली समय 12:00 बजे से , भामाशाह साहू छात्रावास टिकरापारा से प्रस्तावित समापन तेलघानी नाका तथा कलश यात्रा समय दोपहर 2:00 बजे ( महिलाओं द्वारा ) साहू छात्रावास रामसागर पारा रायपुर से प्रस्थान समापन तेलघानी नाका ।
छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल की कमान पहली बार रायपुर को मिल गई है। रायपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता कोषराम साहू को स्टेट बार काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें 25 में से 18 वोट मिले। बिलासपुर के अब्दुल वहाब खान को सात वोट मिले । अविभाजित मध्यप्रदेश और राज्य निर्माण के बाद स्टेट बार काउंसिल का अध्यक्ष पहली बार राजधानी की झोली में आया है।