Sant Santaji Maharaj Jagnade
बालोद तहसील साहू संघ की मासिक बैठक स्थानीय साहू सदन मुरार पारा में हुई। बैठक में कम जयंती समारोह तहसील स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। बालोद तहसील के आठ परिक्षेत्रओं में तहसील स्तरोय कमां जयंती मनाने की परंपरा अनुसार प्रत्येक परिक्षेत्र में बारी-बारी से रखी जाती है। इस बार तहसील स्तरीय कमां जयंती एवं आदर्श विवाह परिक्षेत्र ग्राम मंगलतराई में मनाया जाएगा ।
मां कर्मा जयंती महोत्सव बालोद । जिले के ग्रामों में ग्रामीण साहू समाज व्दारा अप्रैल को मां कर्मा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में मनाया जाएगा । इस दौरान ग्रामों में साह समाज दारा माँ कमां की पूजाअर्चना के बाद ग्राम में कलश यात्रा निकालने के साथ ही रंगोली, कलश सजाओ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
बालोद जिला रविवार 31 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित साहू सदन में बालोद जिला साहू संघ की बैठक हुई। बैठक में आगामी 25 अप्रैल को पुरूर परिक्षेत्र के ग्राम फागुन्दाह में समाज की गरिमा और परंपरा के अनुरूप समाज की कुलदेवी मां कर्मा जयंती एवं पूर्व सामाजिक रीति रिवाज के साथ विधि-विधानपूर्वक सामूहिक आदर्श विवाह समारोह की जिम्मेदारी समाज के समस्त प्रकोष्ठों को निर्धारित किया गया।
3 मार्च को डौंडीलोहारा. साहू समाज के युवा कर्मा महोत्सव एवं महारैली का आयोजन आगामी 3 मार्च को मानस भवन दुर्ग में रखा गया है. इस कार्यक्रम में तहसील साहू संघ डौण्डीलोहारा के युवा प्रकोष्ठ के सदस्य भी शामिल होंगे. शिवेन्द्र बहादुर साहू संगठन सचिव तहसील साहू संघ डौण्डीलोहारा ने बताया कि यह एक भव्य सामाजिक कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री होंगे, अति विशिष्ट अतिथि ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री होंगे.
बालोद समन्वय और संगठन हमारा उद्देश्य होना चाहिए साहू समाज का मान-सम्मान में सब का सहयोग होना चाहिए समाज के राजनीतिक व्यक्ति का दायित्व है। समाज को पहले प्राथमिकता दें औरजिस दिन ये हो जाएगा समाज नये ऊंचाइयों की ओर जाएगा उक्त बातें जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू ने अपने उदबोधन में कही।