Sant Santaji Maharaj Jagnade
कुरूद - तहसील साहू समाज कुरूद में आयोजित हुआ युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 156 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने दिया परिचय । तहसील साहू संघ कुरूद के तत्वावधान में साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर "साहू संवाद" सामाजिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया । मुख्य अतिथि सांसद चंदूलाल साहू थे
ग्राम भोरिंग जिला महासमुंद मे माँ कर्मा जयंती मनाया गया । मुख्य अतिथि श्री चंदुलाल साहू जी सांसद, अध्यक्षता श्रीमती ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने की । श्री तुलसी साहू जिलाध्यक्ष, श्री गौकरण साहू, श्रीमती गोपामोती साहू, श्रीमती पार्वती साहू, श्री राधेश्याम साहू वअन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
दशरथ काशीनाथजी फंद, ६११, जुना बगडगंज, भारतीय विद्या निकेतन शाळेजवळ, नागपूर
आपल्या भारत देशात अनेक देवांनी अवतार घेतलेला आहे. प्रभु श्रीरामचंद्र भगवान, प्रभु श्री परशुराम भगवान, प्रभु श्रीकृष्ण भगवान ह्या देवांनी भारत भुमीवर जन्म घेतला. त्याचप्रमाणे संतानी सुध्दा जन्म घेतलेला आहे. संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज, संत श्री एकनाथ महाराज, संत श्री नामदेव महाराज, संत श्री तुकाराम महाराज आणि अनेक संतांनी याच भुमीमध्ये अवतार घेतलेला आहे.
साहू समाज गोंडा द्वारा परम पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में साहू राठौर चेतना महासभा के संस्थापक अध्यक्ष श्री अमृतलाल साहू जी रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कार्यकर्ता सम्मेलन देर शाम तक जारी रहा।
भारतीय तौलिक साहू राठौर महासभा ने दो अक्तूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन को बड़ी धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया है। रविवार को शुभम थियेटर बिल्डिंग में आयोजित बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद रामनारायण साहू ने बताया कि दो 'अक्तूबर को समाज के लोग जनपद मुख्यालयों से प्रभात फेरी निकालेंगे। ।