राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश इकाई के द्वारा आयोजित कर्मा महोत्सव पखवाड़ा पूरे ११ दिनों तक चला, जिसमे मा कर्मा की भक्तों की प्रचंड भीड़ दिखी सभी सामाजिक वरीष्ठ पदाधिकारी माताएं बहनें बच्चे बूढ़े नौजवान सभी ने तन मन धन से समर्पण की भावना दिखाई। कर्मा महोत्सव पखवाड़ा का कार्यक्रम १७ जिले में ३३ स्थानों पर हुआ ।
पटना - प्रदेश जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में रविवार को दानवीर भामाशाह की जयंती आयोजित की गयी। मौके पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भामाशाह का योगदान हमेशा याद रखा जायगा। भामाशाह ने महाराणा प्रताप को मुश्किल की घड़ी में अपनी संपत्ति दान कर दी थी ताकि मातृभूमि की लाज बचाई जा सके।
गांगीवाड़ा 1 अप्रैल सामूहिक विवाह सम्मेलन करने के लिए आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम करने के लिए बहुत-बहुत आभार, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री साहू मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री भागीरथ साहू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री चंदन साहू कार्यकारी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरीश साहू जी,
दिनांक 24/04/2022 रविवार को दरभंगा जिला तैलिक साहु समाज के द्वारा तारालाही में भामाशाह चौक पर स्थापित भामाशाह मंदिर प्रांगण में भामाशाह जयंती मनाया गया। जिसके अध्यक्षता तैलिक साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्री रामबाबू साह ने किया।
रुनीजा क्षत्रिय राठौड तेली समाज द्वारा रुनीजा में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विष्णु महायज्ञ यज्ञाचार्य हरीश व्यास के आचार्यत्व में वैदिक मंत्र एवं मंगलाचरण के साथ हेमाद्री, गणेश पूजन, भूदेव वरण आदि अनुष्ठानों व कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।