बाडापदमपुरा | राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 9 अप्रैल को साहू सेवा सदन में संपन्न कराए जाएंगे। प्रदेश निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल पटेल व प्रदेश प्रवक्ता विजय साहू ने बताया कि 2 अप्रैल को आवेदन लिये जायेंगे । उसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।
भीलवाड़ा - अखिल भारतीय तेली महासभा द्वारा रविवार को हरणी महादेव पहाड़ी स्थित चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में मां कर्मा बाई जयंती एवं होली स्नेह | मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेली समाज के आराध्य मां कर्मा व आत्माराम बा साहेब के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया ।
श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिति, ब्यावर द्वारा हनुमान जयन्ती चैत्र सुदी पूर्णिमा पर आयोजित आदर्श अष्टम् सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 06 अप्रेल 2023, गुरुवार (चैत्र सुदी पूर्णिमा) अष्टम् सामूहिक विवाह सम्मेलन के उपलक्ष में
भोपाल: सागर जिले में राष्ट्रीय तेली साहू समाज संगठन के पदाधिकारियों और महिलाओं ने बैठक अयोजित की है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला कार्यकारी अध्यक्ष संध्या साहू ने संबोधित किया।
ग्राम छांछी में होने वाले संतशिरोमणि मां कर्मा जयंती, माता कर्मा मूर्ती स्थापना एवं हाट-बाजार लोकार्पण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अत्यंत हर्ष की घड़ी में मुख्य अतिथि मान.ताम्रध्वज साहू जी मंत्री - गृह, जेल, लोक निर्माण एवं धर्मस्व पर्यटन छ.ग. शासन और शासन प्रमुख अतिथि मान थानेश्वर साहू जी अध्यक्ष - पिछड़ा वर्ग आयोग कैबिनेट मंत्री दर्जा छ. ग. शासन शामिल होंगे।