Sant Santaji Maharaj Jagnade होशंगाबाद राष्ट्रीय तेली साहु महासंघ की बैठक हई। महासंघ के महिला प्रकोष्ठ में पूनम उमाशंकर साहू को कोषाध्यक्ष बनाया है। साहू समाज महिला अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया सोमवार को मां कर्मा सखी सहेली संगठन ने पूनम साहू का सम्मान किया। इस दौरान रेखा सेठ, ज्योति गोलानी, जानकी साहू, संध्या साहू, अनिता साहू, सुषमा साहू, सुनीता - साहू,राधा सेठ, रुचि साहू,मंजू साहू, उर्मिला साहू मौजूद रहीं।
साहू चौपाल सुल्तानपुर की कार्यकारिणी का गठन का कार्यक्रमसाहू तैलिक एकता एवम विकास समिति (साहू चौपाल) द्वारा दिनाँक 17 नंवम्बर 19 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सामाजिक जागरूकता व सदश्यता अभियान का आयोजन जिले के प्रख्यात व्यवसाई व वरिष्ठ अध्यापक श्री सोहन लाल साहू (पयागीपुर) के सौजन्य से व श्री राम चंद्र साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू चौपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
आज तैलिक महासभा उत्तर प्रदेश की आत्मचिंतन बैठक लाल बहादुर शास्त्री गन्ना विकास संस्थान लखनऊ में संपन्न हुई जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के कई हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रघुवीर सिंह राठौर जज इटावा व नेतृत्व सदर विधायक सीतापुर श्री राकेश राठौड़ जी ने किया तथा साथ में श्री अशोक सिंह राठौड़ डायरेक्टर आफ एस्सार ग्रुप
कानपुर 20 सितम्बर पिछले दिनों 31 अगस्त को गोंडा जिले के नौशहरा थाना एटिया थोक निवासी 35 वर्षीय सुनील साहू निर्मम हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया था। शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया उसके बाद पोस्टमार्टम मृतक सुनील साहू के शरीर में चोटों के निशान पाए गए। जिसके बाद मृतक की पत्नी रूबी साहू ने गांव के ही व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया।
बिहार तैलिक साहु सभा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू, जिले में 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य
बिहार में 7 प्रतिशत आबादी के बाद भी तेली साहु समाज को नहीं मिल रही राजनैतिक हिस्सेदारी : रणविजय
नवादा जिले के इंदिरा चौक स्थित साहु सेवा सदन में रविवार को बिहार प्रदेश तैलिक साहु सभा के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र विशाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश तैलिक साहु सभा के अध्यक्ष रणविजय साहू ने समाज के लोगों को अपने हक के लिए जागरूक और एकजुट रहने की अपील की।