Sant Santaji Maharaj Jagnade
झारखंड के साहू तेली समाज के कर्मठ जुझारू कुशल नेतृत्व करता युवा समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व श्रीमान बलीराम साहू जी को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन प्रांतीय अध्यक्ष झारखंड के प्रथम कार्यकाल के लिए पद पर मनोनीत किया गया है । यह नियुक्ति श्री मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री राम ललित गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, तथा श्री संजय गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, के द्वारा की गई है ।
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय जयदत्त क्षीरसागर जी की अध्यक्षता में 21 जुलाई 2019 को संपन्न हुई.. इसमें देश के सभी प्रांतों के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्य समिति के वरिष्ठ लोग मौजूद हुए.
साहू चौपाल के प्रथम अर्द्धवार्षिक महासम्मेलन एवं सामाजिक संगोष्ठी का सफल आयोजन
साहू चौपाल के इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक सञ्चालन एवं समापन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार साहू एवं संगठन मंत्री श्री राम सरन साहू के संयुक्त आयोजन से जगराओं, लुधियाना में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एड्वोकेट श्री राम चंद्र साहू जी, विशिष्ट अतिथि क्रमशः श्री एस. एस. साहू जी, कमलेश कुमार साहू जी रहे । श्रीमती शीला साहू महिला प्रदेश अध्यक्ष,
समस्त चारो चौखला घाणीवाल तेली समाज की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत श्री शिरोमणि राजुराम जी महाराज की निशान की मिटींग समारोह का आयोजन रखा गया है । कार्यक्रम सोमवार दिनांक 22.07.2019 प्रातः 11 बजे स्थान :- सन्त शिरोमणि श्री राजू राम जी महाराज, मन्दिर बाड़िया माताजी तह.रायपुर जिला भीलवाड़ा (राज.) मैं आयोजित किया गया है ।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी शनिवार , रविवार दिनांक 7 - 8 सितंबर 2019 को नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित किया गया है । भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन देश के प्रमुख स्थानों पर संपन्न होता आ रहा है । इसके पूर्व चेन्नई ( तमिलनाडु ), त्रिवेंद्रम ( केरला ), भोपाल ( मध्य प्रदेश), नई दिल्ली, जयपुर ( राजस्थान), रांची ( झारखंड), ग्वालियर ( मध्य प्रदेश), लखनऊ ( उत्तर प्रदेश), मुंबई ( महाराष्ट्र), नागपुर ( महाराष्ट्र ), रुद्वपुर ( उत्तराखंड) , कोटा ( राजस्थान) स्थानों पर आयोजित किया जा चुका है ।