Sant Santaji Maharaj Jagnade
सीतापुर के सदर विधायक राकेश राठौर को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की की मांग
लखनऊ 21 जुलाई 2019 अखिल भारतीय तेली महासभा उ0प्र0 के प्रदेश महामंत्री राजीव कुमार गुप्ता ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा कि साहू तेली समाज भारतीय जनता पार्टी का परम्परागत वोटर व स्पोटर है।उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश संगठन व सरकार में जहां अन्य पिछड़े समाज के लोगों को भागीदारी व प्रतिनिधि दिया जा रहा है। वही साहू तेली समाज के भाजपा नेताओं की भाजपा में घोर अनदेखी व उपेक्षा की जा रही है।
राजनीति में दिखावा आज आम बात हो गई है । राजनीति दिमाग से नहीं होना चाहिए बल्कि साफ दिल के साथ करनी चाहिए । इस विचार के साथ श्री रामबिलास साहू सेवा के कार्य में लगातार सक्रिय है । उन्होंने हमेशा यही प्रयास किया है कि स्वच्छ राजनीति के माध्यम से समाज व क्षेत्र का सकारात्मक विकास हो सके । श्री साहू ने चर्चा में बताया कि दादाजी स्व. इन्द्रमन साहू जी की प्रेरणा से बचपन में वह जन सेवा के कार्य के प्रति आकर्षित होते रहे ।
विवाह की आड़ में धन (दहेज) की माग को खत्म करने, दहेज प्रथा को समाप्त करने, दहेज के नाम पर बेटियों की बलि पर विराम लगाने और खर्चीली शादी कर आडंबर को रोकने के साथ ही समाज में आदर्श प्रस्तुत करने के ध्येय से मुनगासेर का प्रथम सामूहिक आदर्श विवाह का स्वर्णिम अध्याय लिखने वालों में सुरमाल साहू समाज परिक्षेत्र के तत्कालीन अध्यक्ष श्री आशाराम साहू (देवरी), उपाध्यक्ष जैतराम साव (लालपुर), स्व. नाथूराम साहू (लालपुर), स्व.
लातेहार अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की एक बैठक रांची स्थित स्वागत मैरेज हॉल में आयोजित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराष्ट्र सरकार के केबिनेट मंत्री जयदत्त क्षीरसागर एवं प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार कश्यप ने संयुक्त रूप से सेवानिवृत बैंक अधिकारी गोविंद प्रसाद को लातेहार जिला का अध्यक्ष एवं राजू रंजन प्रसाद को लातेहार जिला महामंत्री बनाया है।
महासमुंद जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर स्थित है गांव गुनगासेर । यह वही ऐतिहासिक गांव है, जहां 15 मई 1975 को साहू समाज के मुखिया और ग्रामीणों ने मिलकर एक ऐसा आदर्श प्रस्तुत किया, जो इतिहास के पन्नों में आना गौरवशाली बन चुका है। बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि सन् पचहत्तर में क्षेत्र में भीषण अकाल की स्थिति थी।