कमरौद में मनाई गई कर्मा जयंती प्रथम आगमन पर मोती का सम्मान
आदर्श ग्राम कमरौद में साहू समाज द्वारा संत माता कर्मा का सहसत्राब्दी जयंती समारोह एवं आदर्श विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा थे. अध्यक्षता तुलसीदास साव जिलाध्यक्ष साहू संघ ने की. विशेष अतिथि धनमाली साहू जिला महामंत्री, घनाराम साहू, प्रोफेसर रायपुर रामप्रताप साहू, तहसील अध्यक्ष बागबाहरा अशोक साहू(संपादक),
आरंग, ग्राम भलेरा में साहू समाज परिक्षेत्र तामासिवनी के द्वारा कर्मा रथ का समापन एवं ग्राम साहू समाज द्वारा स्वागत एवं कर्मा जयंती का समारोह के मुख्य अतिथि धनेन्द्र साहू पूर्व मंत्री एवं विधायक अभनपुर, अध्यक्षता नेतराम साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज रायपुर ने किया, विधायक श्री साहू ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां शिरोमणी भक्त मां कम माता नारी स्वरूप मां देवी का अवतार थीं,
छत्तीसगढ़ के लाखों नर नारियों को माघ पूर्णिमा की शिवरात्रि तक राजीम नगरी सांस्कृतिक एकता के पवित्र बंधन में अबद्ध की रहती है । यहां महा पर्यंत विशाल मेला का आयोजन किया जाता है । वस्तुतः उत्तर तथा दक्षिण भारत की संस्कृति को संजोए राजिम संगम के पुण्य को चारो और बाटती है और आज भी हर छत्तीसगढ़ कहां जाबे बड़ी दूर है गंगा कह कर अपने पवित्र धार्मिक कार्य इसी त्रिवेणी संगम ( महानदी, सोंढूर, एवं पैरी नदी ) मैं पूर्ण करता है ।
आठ विधायक तीन सांसद सहित सभी बड़े नेता जुटे घंटों चला मंथन
भिलाई नगर स्थानीय एक बड़े होटल में प्रदेश साहू समाज की बड़ी बैठक में राजनीतिक हलकों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है बैठक में समाज के तीनों सांसद एक मंत्री आठ विधायक सभी पूर्व विधायक एक राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नेता सहित पूर्व मंत्री को प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष सभी निर्वाचित पदाधिकारी उपस्थित थे । हालांकि इस बैठक को पूर्णता सामाजिक बताया जा रहा है किंतु सत्ताधारी दल भाजपा और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के
रायपुर साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शहर जिला साहू संघ के द्वारा रविवार दिनांक 25 दिसंबर 2016 को दानवीर भामाशाह भामाशाह छात्रावास साहू कॉन्प्लेक्स टिकरापारा रायपुर छत्तीसगढ़ में किया गया है । शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा यह आवाहन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं । समाज युवा युवक आवाहन किया है कि अपना पंजीकरण इस सम्मेलन में करें ।