रायपुर स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) के नए कुलसचिव के रूप में घनाराम साहू की नियुक्ति की गई है. राज्य शासन तकनीकी शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस आशय का आदेश जारी कर दिया. श्री साहू तकनीकी शिक्षा संचालनालय में अतिरिक्त संचालक के पद पर पदस्थ थे. सोमवार को ही विवि पहुंच उन्होंने अपना चार्ज भी ले लिया है. उनकी नियुक्ति डॉ. अशोक दुबे की जगह पर की गई है. डॉ. दुबे का कार्यकाल 23 जून को खत्म हो गया है.
धमतरी साहू समाज परिचय सम्मेलन 2016 का आयोजन दिनांक 25-12-2016 समय दोपहर 12:00 बजे राम साहू छात्रावास भवन धमतरी में किया गया है । साहू समाज के सभी समाज बंधुओं से यह आवाहन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में पधार कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं । धमतरी नगर साहू समाज धमतरी युवक - युवती परिचय सम्मेलन फॉर्म नीचे गिर दिया गया है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्वावधान में साहू समाज की परम आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जयंती समारोह दिनांक 06 अप्रैल 2013 दिन शनिवार को साइंस कालेज मैदान, रायपुर में आयोजित है ।इस अवसर पर प्रथम तल पर नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर एवं मैरिज हाल का लोकार्पण किया जाना है एवं विशाल आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन छ. प्रदेश साहूसंघ एवं संत माता कर्मा आश्रम (शक्तिपीठ) समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होना है
साहू समाज ने धूमधाम से मनाया माता का जयंती महोत्सव
राजिम, राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव में आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत, राज्य के कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू, सांसद चंदूलाल साहू, साहू समाज के विधायक और समाज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मोतीलाल साहू, विपिन साहू सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकली. मंच पर द्वितीय सोपान के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा
15 सदस्यों वाली टीम के कप्तान बने वेद प्रकाश साहू
बालोद जिला मुख्यालय के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी वेद प्रकाश साहू को इंटरनेशनल ट्राई सीरीज 2019 के लिए घोषित हुई 15 सदस्य वाली भारतीय टीम के नेतृत्च करने के लिए बतौर कप्तान बनाया गया है। । विदित हो कि बालोद जिला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनेवाड़ा में सहायक ग्रेड टू के रूप में पदस्थ वेद प्रकाश साहू का चयन 15 सदस्य वाली इंटरनेशनल ट्राई सीरीज क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर किया गया है।