 Sant Santaji Maharaj Jagnade
					 Sant Santaji Maharaj Jagnade  
									   
									   
									   
									   
									   
									   
									   
									  आज की इस भागमभाग दौड़ में लोग नई-नई सामानों को खरीद कर अपना शक एवं आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं। ऐसे में जो समान उपयोग के लायक न रहे वह कचरे में तब्दील हो जाती हैं। यह जीवन की स्वाभाविक प्रक्रिया है। ऐसे में उसी उपयोग विहीन दस्त को एकदम नये स्वरूप में प्रस्तुत करके लोगों को बरबस ही इस कला से अपनी ओर अकर्षित करती है। ऐसे यक्तित्व की धनी सुश्री राजश्री साहू को इस कला में महारत हासिल हैं।
देश की सीमा में मुश्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने वाले पडित घनश्याम प्रसाद साह सामाजिक एट रचनात्मक कार्यों में अपनी भागीदारी देते आ रहे है। सामाजिक समता के पक्षधर पड़ित श्री साहू जी विकास एवं उत्थान की सोच को सकारात्मक पहल के साथ क्रियान्वित करने में सफल हो रहे है।
रायपुर, 20 जून शहर जिला साहू संघ रायपुर की आवश्यक बैठक 23 जून रविवार को कर्माधिाम कृष्णा नगर (संतोषी नगर) 3 बजे रखा गया है। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहु संघ के होने वाले चुनाव में मतदाताओं के संबंध में चर्चा होगी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पदाधिकारियों में मतदाताओं के नाम तय किए जाएंगे इसी प्रकार शहर जिला साहू संघ के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के
हुगली, समाज्ञा सेवड़ाफुली साहू समाज ट्रस्ट की ओर से तारकेश्वर धाम जाने वाले कावरिया भक्तों के लिए दिआड़ा सकुंतला आश्रम पास सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कलकत्ता साहू समाज के सचिव उदय साव ने किया। अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता व सचिव प्रदीप साव की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण किया गया। इस शिविर में कावरियों के लिए जल, शिकंजी, फर्स्ट एड व गरमागरम पूड़ी, सब्जी मिठाई की व्यवस्था की गयी थी।
पंचायत से संसद तक का सफर :
कुछ लोग इतने जुनूनी होते है कि जो चाहते हैं। उसे पूरा करते हैं, वे सफलता के लिये लगातार प्रयास करते रहते हैं उनका लक्ष्य मजबूत होता है। कि वे असंभव को संभव बना लेते है। श्री चंदूलाल साहू जी के व्यक्तित्व को यदि टटोला जाये तो यह बात सच लगती है।