Sant Santaji Maharaj Jagnade
राजिम - साहू संघ की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ. ममता साहू एवं महिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साह सरिता साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुलाकात कर अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज की जनसंख्या अधिक है । और जनसंख्या के हिसाब से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. धनेंद्र साहू मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्री रह चुके हैं.
चंडीगढ़ शहर में आयोजित इंडिया ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता में साहू तेली समाज की प्रतिभावान श्वेता साहू को टाइटल विनर मिसेज इंडिया ब्यूटी क्वीन के खिताब से नवाजा गया । श्वेता साहू ने बताया कि दिसंबर में झांसी शहर में मिस एंड मिसेज इंडिया इस प्रतियोगिता का ऑडिशन हुआ था उसमें वह विजेता घोषित हुई थी । उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में मिस एंड मिसेज प्रतियोगिता में भाग लिया ।
कर्मा जयंती पर दो ने देहदान और 12ने नेत्रदान की घोषणा की, नशे से दूर रहने का किया आग्रह भाटापारा में नगर साहू समाज ने 1000वीं कर्मा जयंती पर पहली बार माता की पालकी यात्रा निकाली नगर साहू समाज ने भक्त माता कर्मा की सहस्त्र जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर 351 कलश यात्रा के साथ प्रदेश में पहली बार आकर्षक पालकी में माता कर्मा की शोभायात्रा निकाली गई।
कमरौद में मनाई गई कर्मा जयंती प्रथम आगमन पर मोती का सम्मान
आदर्श ग्राम कमरौद में साहू समाज द्वारा संत माता कर्मा का सहसत्राब्दी जयंती समारोह एवं आदर्श विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा थे. अध्यक्षता तुलसीदास साव जिलाध्यक्ष साहू संघ ने की. विशेष अतिथि धनमाली साहू जिला महामंत्री, घनाराम साहू, प्रोफेसर रायपुर रामप्रताप साहू, तहसील अध्यक्ष बागबाहरा अशोक साहू(संपादक),
आरंग, ग्राम भलेरा में साहू समाज परिक्षेत्र तामासिवनी के द्वारा कर्मा रथ का समापन एवं ग्राम साहू समाज द्वारा स्वागत एवं कर्मा जयंती का समारोह के मुख्य अतिथि धनेन्द्र साहू पूर्व मंत्री एवं विधायक अभनपुर, अध्यक्षता नेतराम साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज रायपुर ने किया, विधायक श्री साहू ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां शिरोमणी भक्त मां कम माता नारी स्वरूप मां देवी का अवतार थीं,