धमतरी जिले को साहू समाज बाहुल्य माना जाता है, लेकिन जिले में ऐसे भी कई गांव हैं, जहां साहू परिवारों को उन्नति नहीं मिली और समय के साथ-साथ साहू परिवार यहां से दूर चले गए। | चित्रोत्पला महानदी की गोद में बसा धमतरी जिला प्राकृतिक धन धान्य से परिपूर्ण है। भौगोलिक दृष्टिकोण से जिले का क्षेत्रफल 4081.93 वर्ग किमी है। जबकि वन क्षेत्र 21.25.54 वर्ग किमी फैला हैं। जिले की कुल पंचायत 333 में 637 गांव आबाद हैं।
रायपुर - स्वाभिमान मंच के नेताओं को भरोसा है कि चुनावों में छत्तीसगढ़ में स्थानीयता की भावना को उन्हें फायदा मिलेगा और सभी वर्ग उनका साथ देंगे। मंच ने सोशल इंजीनियरिंग को साधने के लिए ही सतनामी समाज के गंगूराम बघेल और डीपी घृतलहरे को पार्टी में शामिल किया है। लेकिन साहू वोटों के ध्रुवीकरण की उम्मीद पार्टी को ज्यादा है छत्तीसगढ़ की राजनीति में साहू और दूसरे पिछड़े वोटरों की हमेशा से महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा को मिलाकर साहू समाज के कुल दस विधायक हैं ।
कुरुद, साहु संघ के जिला महासचिव मालकराम साहू को समाज के विकास और उद्घति के लिए तन मन धन से कार्य करने के लिए परिक्षेत्र साहू समाज नगर नदीप द्वारा कर्मा जयंती के अवसर पर दानवीर भामाशाह सम्मान | से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला साहू संघ अध्यक्ष चितरंजन साहू, सलाकर ठाश राम साहू, कोषाध्यक्षा निरंजन साहू, चिवरी परिक्षेत्र अध्यक्ष नारायणलाल साहू,
सरगुजा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष श्री विपिन साहू जी के गरिमामयी उपस्थिति में एवं प्रदेश के पदाधिकारियों एवं संभाग के जिलाध्यक्षों एवं सामाजिक बन्धओं का आगमन दिनांक 25/8/2013 को बैकुण्ठपुर के सांस्कृतिक भवन में हो रहा है। इस बैठक में साहू समाज के उत्थान व विकास एवं आने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया जायेगा | स्था
पत्थलगांव। मोहनीश साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का पत्थलगांव ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही जिले के अन्य विकासखंड अध्यक्षों की घोषणा भी कर दी गई है। जिले में पिछड़ा वर्ग के लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए ब्लॉक व जिला ईकाईयों के गठन को आगामी चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है । जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग विभाग का गठन किया गया हैं।