Sant Santaji Maharaj Jagnade
राजिम भक्तिन माता जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। साहू समाज के इस महाकुंभ में प्रदेश के दिग्गज नेता पधार रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रथम सोपान में केन्द्रीय मंत्री चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, विधायक अमितेष शुक्ल और द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद चंदूलाल साहू, कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू सहित समाज के सभी विधायक,
साहू समाज के 900 में से 25 रिश्ते तय :शहर जिला साहू संघ ने टिकरापारा स्थित भामाशाह साह छात्रावास में साहु समाज युवक - युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में 685 युवती व 325 युवकों ने पंजीयन कराया। इसमें हर वर्ग के लोग शामिल हुए और अभिभावकों की सहमति के बाद करीब | 25 रिश्ते तय हुए। सम्मेलन में वैवाहिक पत्रिका परिचय पुष्प का विमोचन किया गया।
कर्म बाई जी भगवान को बाल भाव से भजती थी. बिहारी जी से रोज बाते किया करती थी. एक दिन बिहारी जी से बोली - तुम मेरी एक बात मानोगे.
भगवान ने कहा- कहो ! क्या बात है?
कर्म बाई जी ने कहा- मेरी एक इच्छा है कि एक बार अपने हाथो से आपको कुछ बनाकर खिलाऊ.
रायपुर साहू समाज ने अपनी आराध्य देवी भगवान कृष्ण की भक्त माता कर्मा की 1001वीं जयंती श्रद्धा-उल्लास से मनाई। साहू समाज के प्रत्येक घर में पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। रामसागर पारा स्थित माता कर्मा मंदिर भी हजारों दीपों से जगमगा उठा। शहर के अनेक इलाकों में जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
डोंगरगांव नगर से 7 किमी दूर खुर्सीपार मॉं कर्मा जयंती अंतर्गत रक्तदान व देहदान शिविर आयोजित हुआ। इस मौके पर विभिन्न समाजों के प्रमुखों को भी सामाजिक समरसता के लिए सम्मनित किया गया। सम्मान समारोह में विधायक दलेश्वर साहू, पुर्व विधायक खेदूराम साहू, प्रदेश संघ उपाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र साहू, जिलाध्यक्ष हुमन साहू जिला उपाध्यक्ष मदन साहू, सोनू साहू व विभा साहू सहित अन्य की मौजूदगी में रक्तदाताओं व देहदान दाताओं व सर्वसमाज प्रमुखो को सम्मानित किया गया।