संत माता कर्मा आश्रम ( शक्ति पीठ ) समिति रायपुर तत्वधान मैं समस्त तहसील युवा परिषद इकाई के सहयोग से साहू तेली समाज शिरोमणि संत कर्मा की 998 वी जयंती के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 27 मार्च 2014 को टिकरापारा रायपुर में सामूहिक आदर्श विवाहों एवं कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया है । विवाह के नाम से समाज पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ से बचने हेतु सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन अनिवार्य है ।
शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव गुरुवार दिनांक 27 मार्च 2014 प्रातः 10:00 बजे कर्मा जामुन जी साहू छात्रावास रामसागर पारा रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है । मां कर्मा जयंती महोत्सव के दिन प्रातः 10:00 बजे 201 मंगल ज्योति कलश उद्यापन तत्पश्चात अकरा बजे भव्य शोभायात्रा रामसागरपारा से तेलघानी तक जाएगी ।
कर्माधाम कृष्णा नगर( संतोषी नगर) में 4 जून से 10 जून तक माँ कर्मा महिला स्व. सहायता समूह एवं शहर जिला रायपुर साहू संघ के सहयोग से सात दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें आज श्रीमति सोनिया जितेंद्र साहू की सुपुत्री कु. तनिष्का साहू द्वारा बच्चों को डान्स सिखाया लन्बर गीनी गाने में कराटे प्रशिक्षक श्री अजय साहू की सुपुत्री कु. भाविका साहू एवं पुर्वी साहू के द्वारा कराटे प्रशिक्षण दिया गया
शहर जिला साहू समाज रायपुर के द्वारा आज रायपुर सांसद सुनील सोनी जी से समाज का प्रतिनिधि मंडल उन्हें भारी बहुमत से जीत के लिए गुलदस्ता भेट कर शुभकामनाएं दिया. जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष मेघराज साहू, कार्यकारी अधयक्ष गोपी साहू , कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सीमा साहू किरण साहू श्रीमती सरिता साहू श्रीमती शुशीला साहू पी के साहू लीलाधर साहू भागवत साहू चंद्रशेखर साहू अश्वनी साहू भुनेश्वर साहू अजय साहू अश्विनी साहू छगन साहू विष्णु साहू श्रीमती सविता साहू ,
रायपुर मां कर्माधाम, कृष्णा नगर में आयोजित समर कैंप के छठवें दिन कर्मा अस्पताल रायपुर के डॉ. धीरेंद्र साव के मुख्य आतिथ्य में बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में बताया गया. डॉ. साव ने आहार- विहार, प्रतिदिन को दिनचर्या में सादगी एवं शाकाहार को शामिल करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए समय अनुकूल सोना, प्रातःकाल उठना जरूरी है.