आयोजक : नगर साहू संघ, बिलासपुर दिनांक - 23 फरवरी 2019 दिन - शनिवार समय - प्रातः 11 बजे से स्थान - पं. देवकी नंदन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल, बिलासपुर (छ.ग.) । नगर साहू संघ बिलासपुर के तत्वावधान में जिला साहू संघ बिलासपुर के सहयोग से युवक युवती परिचय एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं बुजुर्गों का सम्मान समारोह दिनांक 23 फरवरी 2019 शनिवार को पं. देवकी नंदन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल, बिलासपुर (छ.ग.) में आयोजि त किया गया है।
लखनऊ : साहू समाज में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन उत्तर प्रदेश ने हॉस्टल बनवाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए बंथरा के पास दस हजार वर्ग फिट जमीन | की रजिस्ट्री भी करवा ली गई है। यह जानकारी रविवार को अंबेडकर महासभा के सभागार में हुई संगठन की बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक कैलाश नाथ साहू ने दी ।
आंधी से उड़े पंडाल, फिट किया तैयार
बालोद। मंगल तराई में साहू समाज द्वारा आयोजित विवाह समारोह के लिए कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए पंडाल व अन्य सामान शनिवार को रात्रि में आंधी तूफान के कारण अस्त व्यस्त हो गए थे। लेकिन, समाज प्रमुखों के नेतृत्व में सभी ने। एकजुटता दिखाते हुए कम समय में ही मंच बनाकर कार्यक्रम को संपन्न कराया।
21 एप्रिल 2019 को गया जिला के टेकारी अनुमंडल में दूसरी बार साहू समाज टेकारी द्वारा भव्य राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह जयंती महोत्सव मनाया गया, साथ में पूरे टेकारी में शोभायात्रा सह जोरदार जुलूस निकाला गया, जिसमें समाज की बुजुर्ग, नौजवान, महिला, बच्चे, बच्चियों ने खूब भागीदारी सुनिश्चित की.
साहू समाज की वार्षिक सामाजिक पत्रिका तेलिक ज्योति का आमंत्रित अतिथि करेंगे विमोचन परिचय सम्मेलन के साथ मुफ्त होगी सिकलिन जांच
समाज द्वारा सेवा किसी भी रूप में कर रहे हैं। सभी की अपनी-अपनी सोच और तरीका होता है। कोई शिक्षा, विधवाओं, स्वास्थ्य, छात्र-छात्राओं की सहायता, धर्मशाला, मंदिर निर्माण, उद्योग व्यापार की योजना के माध्यम से समाज सेवा से जुड़ हैं। परन्तु आज समाज की सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या युवक-युवतियों के विवाह सम्बन्धों की है। जिसमें देखा देखी मैं काफी समय वधनखर्च होता है जबकि आज की व्यवस्तम जिंदगी में समय का अभाव होता है।