अखिल भारतीय तैलिक साहू युवा महासभा युवा शक्ति सम्मेलन झारखंड के बोकारो जिला में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक कोयलांचल टाइगर ढुल्लू महतो जी, राष्ट्रीय अध्यछ युवा तेली समाज रिपु सुदन साहू जी, विशिस्ट अतिथि के राजेंद्र प्रसाद साहू जी जिला परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष जिला परिषद शालिनी गुप्ता जी, बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई, भाजयुमो प्रभारी उमेश साहू जी, युवा अध्यक्ष अमित साहू सहित अन्य गणमान्य समेत उपस्थित हुए
कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल प्रोग्राम तहसील साहू समाज धमतरी के तत्वधान में 19 सितम्बर 2017 को ग्राम-कुर्रा माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम मे कुर्रा,राँवा,बागतराई के 11 वी 12 वी के 500 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमे नेशनल ट्रेनर राकेश झवर जी,अनुराग महावर जी,अर्पित जैन जी,के.के.साहू जी के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति,समय प्रबंधन, रोजगार के क्षेत्र,उन्नत कृषि कर आमदनी बढ़ाने विषयो पर मोटिवेट किया गया ।
माता खल्लारी के पवित्र धरा खल्लारी में साहू समाज के द्वारा समाज की अराध्य देवी मां कर्मा जी की भब्य 1002 वी जन्मोत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मे मुख्यअतिथी राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष भैय्या संदीप साहू जी, अध्यक्षता भेख लाल साहू जी, अतिविशष्ट अतिथि के रूप में ,डा.धीरेन्द्र साव जी,जयंत साहू जी अध्यक्ष रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ , विशेष अतिथि के रूप में चम्मन साहू जी, विष्णु साहू जी
जिला साहू संघ महासमुंद युवा प्रकोष्ठ द्वारा लगातार तीसरे वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 22 जुलाई रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद में प्रातः 11 बजे से किया जा रहा हैं। इस आयोजन में समाज के प्रदेश स्तरीय टाप टेन 10वीं 12वीं के छात्र छात्राओं का सम्मान किया जायेगा। साथ ही जिला एवं विकासखंड स्तर पर प्रावीण्य सूची व उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले सर्व समाज के बच्चों का सम्मान किया जायेगा।
भक्त माता कर्मा की 1003 वी जयंती रामदास चोरमारे, विजय नगर -धरम नगर के अध्यक्षता में एवं वहा के नागरिकों द्वारा माता कर्मा की जयंती क़ा सफ़लता पूर्वक आयोजन किया गया, उस मंच से भक्त माता कर्मा के जयंती क्यों मनाई जाती है , उसके बारे में बतया गया हम उनके वक्तीत्व को ना सोचकर उनके विचारों को आदर्श मानते है और उन जैसे अनेकों संत महात्मा भी मानवता के उद्धार के लिए ही कार्य करते है