स्थानीय साहू सदन में जिला साहू संघ के डेलिगेट्स का चुनाव संपन्न हुआ। साहू संघ की संशोधित नियमावली अनुसार संपन्न हुए कार्यक्रम में 10 डेलिगेट्स का चयन किया गया, जहां बालोद जिले के विभिन्न क्षेत्रे से पदाधिकारी पहुंचे थे। साहू सदन में अपनेअपने डेलीगेट चयन के लिए सुबह से ही गहमागहमी का माहौल देखने को मिला।
बालोद तहसील साहू संघ की मासिक बैठक स्थानीय साहू सदन मुरार पारा में हुई। बैठक में कम जयंती समारोह तहसील स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। बालोद तहसील के आठ परिक्षेत्रओं में तहसील स्तरोय कमां जयंती मनाने की परंपरा अनुसार प्रत्येक परिक्षेत्र में बारी-बारी से रखी जाती है। इस बार तहसील स्तरीय कमां जयंती एवं आदर्श विवाह परिक्षेत्र ग्राम मंगलतराई में मनाया जाएगा ।
बालोद जिला रविवार 31 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित साहू सदन में बालोद जिला साहू संघ की बैठक हुई। बैठक में आगामी 25 अप्रैल को पुरूर परिक्षेत्र के ग्राम फागुन्दाह में समाज की गरिमा और परंपरा के अनुरूप समाज की कुलदेवी मां कर्मा जयंती एवं पूर्व सामाजिक रीति रिवाज के साथ विधि-विधानपूर्वक सामूहिक आदर्श विवाह समारोह की जिम्मेदारी समाज के समस्त प्रकोष्ठों को निर्धारित किया गया।
प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के संशोधित नियमावली के अनुसार जिला साहू संघ बालोद का 3 वर्षीय चुनाव जिला साहू समाज बालोद द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। चुनाव कार्यक्रम में 150 सामाजिक संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों द्वारा 10 डेलिगेट्स का चुनाव किया जाएगा जो जिला साहू संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए। मतदाता होंगे और यही आजीवन सदस्य एवं संरक्षक सदस्य डेलिगेट्स व पदाधिकारी के चुनाव का प्रत्याशी भी हो सकता है।
जुलवानिया - मां कर्मा देवी की 1003वीं जयंती पर जिला महिला साहू समाज के माध्यम से रविवार को फाग महोत्सव व होली मिलन समारोह का आयोजन किया । इसमें समाज महिलाओं ने शामिल होकर एक दूसरे को गुलाल लगाया । वहीं नगर में तेली साहू समाजजन ने मां कर्मा मांगलिक भवन साहू समाज धर्मशाला में दोपहर 12 बजे से फाग उत्सव व होली मिलन समारोह किया ।