Sant Santaji Maharaj Jagnade
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश कर्मा सेवा समिति गोंडवाना जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश संत शिरोमणि मां कर्मा जयंती यह एव सामूहिक विवाह समारोह दिनांक 14 मार्च 2018 बुधवार को खेडापति मता मंदिर , मेन रोड, गंगीवाडा, छिंदवाडा में आयोजित किया जा रहा है ।
राजस्थान झालावाड़ श्री राठौर तेलियान धर्मशाला एवं समाज विकास समिति भवानीमंडी के तत्वधान में द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 अप्रैल 2018 रविवार को कृषि उपज मंडी समिति परिसर पचपहाड़ रोड भवानी मंडी जिला झालावाड़ में आयोजित किया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ सूरजपुर के साहू समाज के सुरेंद्र साहू छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव भी है । उनको बाल अधिकार पर कार्य करने यह वह लगातार 20 वर्षों से नशामुक्त पर कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ का पहरेदार द्वारा 20 जनवरी को अंबिकापुर जिला सरगुजा के राजमोहिनी भवन में
श्री आशीष साहू (पिंटू) पिता श्री अनंतराम साहू (एड.) इटारसी रोड बैतूल, मध्य प्रदेश को मध्य प्रदेश का प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया । अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली ने उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उनके आने वाले कार्य कार्य के लिए उनको हार्दिक शुभेच्छा दी ।
श्री अभिषेक साहू पिता श्री आनंदीलाल साहू, एलजी हनुमाननगर, तहसील-दलौदा, जिला- मंदसौर मध्य प्रदेश को मध्य प्रदेश का प्रांतीय महामंत्री मनोनीत किया गया।। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली ने उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उनके आने वाले कार्य कार्य के लिए उनको हार्दिक शुभेच्छा दी ।