Sant Santaji Maharaj Jagnade
मध्य प्रदेश - बहुत साल पहले अपनी रोजी रोटी के लिए महाराष्ट्र के कई तेली समाज के परिवार मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गुजरात और कई हिंदी भाषिक पट्टी में चले गए । लेकिन अपनी माटी से कटने के बावजूद भी उन्होंने अपनी मूल राज्य महाराष्ट्र की यादें हमेशा ही अपने दिल में सजाए रखें ।
नीमच घाणावार तेली समाज जावद मध्य प्रदेश द्वारा दि. 22 जानेवारी 2018 को आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन श्री सांवलियाजी मंदिर, खेर दरवाजा, जावद मै संपन्न हुवा । इस सामूहिक विवाह संम्मेलन मै बडी भरी संख्या मै घाणावार तेली समाज के लोग मैजुद थै ।
कुण्डा जिला प्रतापगढ़ मे होने वाले विशाल साहू सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर आज बाबादीन होटल पर आयोजित मीटिंग मे यह सर्वसम्मिति से यह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी स्वजातीय बंधुओ की सहभागिता अतिआवश्यक है
तेली समाज मदारिया मेवाड़ बरार। निकटवर्ती मियाला ग्राम पंचायत में शुक्रवार को श्री राजूराम जी मंदिर परिसर में देवगढ़ मंदारिया तेली समाज की बैठक आयोजित हुई । बैठक में समाज की नई कार्यकारणी का गठन किया गया ।
जोधपुर - सुरबाड़ी बचाओ अभियान समिति एवं घांची महासभा जोधपुर की बैठक रविवार को पांचवी रोड स्थित घांची समाज बगेची में संपन्न हुई। बैठक में सुरवाड़ी जमीन के पुनः आवंटन मामले में समाज की ओर से पारित प्रस्ताव के अनुसार फरवरी में घांची समाज का राज्यस्तरीय सम्मेलन बुलाने का निर्णय लिया गया ।