Sant Santaji Maharaj Jagnade
रायपुर वैश्य साहू समाज - दि. 04.02.2018 को वैश्य साहू समाज रायपुर सामाजिक आदर्श युवक- युवती वैवाहिक एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन करवाने जा रहा है । जिसके तहत 03.09.3017 को राज्य स्तरीय समाजिक बैठक का आयोजन-पीहर : मैरिज पैलेस, महादेव घाट, रायपुर में हुआ ।
जमुई के शिकन्दरा के अलीगंज में "अलीगंज तेली समाज" द्वारा "तैलिक परिवार मिलन समारोह" आयोजित किया गया था. जिसमें हजारों की संख्या में साहू तेली समाज के लोग शामिल हुए थे. अलीगंज तेली समाज परिवार मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर
दि. 23.07.17 रोजी रानाजी मंगल कार्यालय येथे आयोजित पद्मवंशी राठौर तेली समाज गुणवंत विद्यार्थी, जाँबला लागलेले समाज बाधंव, सेवानिवृत्त समाज बाधंव याचां सत्कार सोहळा व करीअर मार्गदर्शन शीबीराचे आयोजन
राजस्थान तेली साहू युवा महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री पद पर जगदीश साहू को मनोनीत किया गया है. यह जानकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लादू लाल साहू ने दी.
हरियाणा - 26 जनवरी 2018 दिन शुक्रवार के दिन साहू समाज जिला इकाई फरीदाबाद के अखिल भारतीय तेली महासभा के तत्वाधान में हरियाणा साहू समाज का परिवार मिलन महोत्सव का आयोजन श्री राम कारण गुप्ता (साहू ) जी घर जगमाल एंक्लेव , अगवानपुर वार्ड नं 24 में दोपहर 02:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित है समस्त साहू समाज भाइयों / बहनों से अपील है कि परिवार मिलान कार्यक्रम में पधारकर सफल बनाने में अपना योगदान दें ।