Sant Santaji Maharaj Jagnade
जिला उद्योग पदाधिकारियों से मांगा गया सुझाव
रांची जिस तरह कुंभार कारों के विकास के लिए झारखंड माटी कला बोर्ड बना है उसी तर्ज पर तेली समाज के उत्थान के लिए तेरी व्यवसाय बोर्ड राज्य सरकार बनाने जा रही है. इसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है उद्योग विभाग द्वारा राज्य की सभी जिला उद्योग पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इस संबंध में सुझाव मांगा गया है.
मध्य प्रदेश इंदौर साहू समाज की कर्मा फाउंडेशन और मध्य प्रदेश तैलिक तेली साहू सभा और इंदौर महिला प्रकोष्ठ संयुक्त से सिर्फ साहू समाज की महिलाओं के लिए 5 नवंबर रविवार को दीपावली मिलन महोत्सव का महा आयोजन किया गया था । किस कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहू समाज के आराध्य देवता मां कर्मा देवी की विधिवत पूजा करके दीपमाला प्रज्वलित कराई गई ।
ठाकुरगंगटी तेली समाज के राष्ट्रीय संयोजक यशवंत गुप्ता ने कहा कि तेली जाति को सरकार अविलंब अनुसूचित जाति का दर्जा दे अंन्यथा जाति खुद अपनी राजनीति करेगी । तेली जाति को हमेशा झूठा आश्वासन देकर राजनीति से दूर रखा जाता है । लेकिन अब और इंतजार नहीं किया जा सकता है । तेली जाति की आबादी देश के प्रत्येक राज्य में है । वह रविवार को प्रखंड के मुरली हां में आयोजित तेरी महारानी को संबोधित कर रहे हैं थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेत्री कंचन गुप्ता ने कहा कि
बैतूल साहू तेली समाजकि औरसे अखिल भारतीय तेली महासभा की बैठक महालक्ष्मी लॉन भगग्गुढाना बैतूल में संपन्न हुई । इस मौके पर बाल बालाराम साहू ने बताया कि 24 दिसंबर को मां कर्मा मंदिर कालापाठा में होने वाली अगली बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज की बागडोर संभाली और समाज हित में आगे आए ।
रामगढ़ शहर के गोला रोड स्थित साहू धर्मशाला में बुधवार को तेली समाज के मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साहू के स्वागत के लिए समारोह का आयोजन किया गया । इसका विधिवत उद्घाटन अरुण साहू ने दीप जलाकर किया । रामगढ़ साहू तेली समाज के सदस्य बडी संख्या थैं ।