Sant Santaji Maharaj Jagnade
लातेहार - लातेहार जिला तैलिक साहू तेली युवा सभा के अध्यक्ष विशाल चंद्र साहू को पलामू प्रमंडल तैलिक साहू तेली युवा सभा का अध्यक्ष बनाया गया है । झारखंड प्रदेश तैलिक साहू तेली महासभा के अध्यक्ष अमित साहू ने यह जानकारी ने यह जानकारी दी है ।
राजस्थान भीलवाड़ा जिला तेली साहू समाज के तत्वाधान में समस्त घाणीवाल तेली साहू समाज की बैठक 17 दिसंबर को 11:00 बजे उदयपुर स्थित साहू समाज के नोहरे में होगी । प्रदेश प्रवक्ता रामलाल पचलोडिया ने बताया कि बैठक में अखातीज पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कार्य समितियों का गठन किया जाएगा
22/12/2017 तैलिक तेली वैश्य समिति की योर से साहू धर्मशाला चास (बोकारो) मे झारखंड निर्माण के 17 वर्ष मे क्या खोया-क्या पाया पर परिचर्चा किया गया, जिसमे समाज के सभी लोग एक साथ होकर यह निर्णय लिया है, कि जो भी राजनीतिक पार्टी आबादी के हिसाब से हमलोगो को नजरअंदाज करेगा, उस पार्टी को पूरा समाज विरोध करेगी ।
छत्तीसगढ़ दिनांक 26-03-2017 को मोवा समाज उत्थान समिति साहु तेली समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन किया गया! जिसमें उपस्थित मान. श्री मोतीलाल साहू, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, अ. भा. तैलिक साहू महासभा श्रीमती ममता साहू, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अ. भा. तैलिक साहू महासभा, श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक, ग्रामीण रायपुर,
जमशेदपुर साहु तेली समाज अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रसाद साव के शहर आगमन पर समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद के नेतृत्व में हुए स्वागत के दौरान समाज को सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई. दलित समाज की अनदेखी पर राष्ट्रीय स्तर पर ध्यानाकर्षण करो लेकर सरकार और समाज की विभिन्न योजनाओं में भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया.