Sant Santaji Maharaj Jagnade
रायपुर छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सरकडा, पाण्डुका में भक्त माता राजिम की जयंती कार्यक्रम बडे उत्सहासे संपन्न हुवा । साहु तेली समाजके लोगो के साथ समाज के सभी वर्ग के लोग बड़ी ही भारी संख्या में उपस्थित थे । इस समय सामुदायिक भवन एवं साहू तेली समाज भवन का लोकार्पण भी किया गया ।
धामनोद । राठौड तेली समाज परमार्थिक ट्रस्ट की बैठक 2 डिसंबर को धार के गंधवानी के बलवारी में आयोजित है । समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय राठौड कसरावद एवं प्रकाश राठौड धामनोद ने बताया कि दो दिसंबर को बलवारी में आयोजित बैठक का उद्देश्य समाज के पिछडे परिवारों के बच्चे को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता
छठ पर्व बिहार और उत्तरांचल का विशेष पर्व है । दमन में रहने वाले बिहार और उत्तरांचल के लोग बड़ी संख्या में समुद्र किनारे पर हर वर्ष छठ पूजा करते हैं । इन सभी लोगों को सुविधा हो इसीलिए भारतीय तेली (तैलीक) साहू राठौर महासभा में छठ पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए समुद्र किनारे पर पेयजल और चाय पानी का स्टाल निशुल्क लगाया था ।
छत्तीसगढ़ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छ. ग. प्रदेश साहू संघ के मान. श्री विपिन साहू जी के नेतृत्व और प्रदेश के सभी पदाधिकारियोगणो, सभी जिला अध्यक्षो गणो, तहसील अध्यक्ष पदाधिकारियो गणो, परिछेत्र अध्यक्ष पदाधिकारियो गणो और ग्राणीण इकाई गणो, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं सभी अन्य प्रकोष्ठओ के सहयोग से राजिम जयंती महोत्सव का आयोजन त्रिवेणी संगम स्थल राजिम प्रयाग में किया गया है, और सर्व प्रथम माता राजिम के आरती कर कार्यक्रम का शुरुआत किया और फिर झंडा रोहन किया गया
चास झारखंड तैलिक ( तेली ) समाज वैश्य समिति के तत्वधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 31 दिसंबर प्रातः 9:00 बजे से समिति के सक्रिय सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम सदर बाजार मार्केट बाईपास में चलाया गया । इस कार्यक्रम में समिति के दर्जनों लोगों ने भाग लिया । अभियान में शामिल सदस्यों ने दुकानदारों को मार्केट के लोगों को कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें की सलाह दी ।