राहतगढ़. - साहू समाज एकता यात्रा मां कर्मा देवी की पालकी यात्रा का भगवान विश्वनाथ की नगरी में स्वागत हुआ। एकता यात्रा 17 अप्रेल 2022 से जबलपुर से प्रारंभ होकर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में होती हुई 2 अप्रेल को भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचेगी। एकता यात्रा के राहतगढ़ पहुंचने पर मां कर्मा देवी की पालकी का साहू समाज व राहतगढ़ के अन्य सभी लोगों ने स्वागत किया।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तराखंड द्वारा रूद्रपुर मे साहू राठौर समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी की जयंती रम्पुरा मे धूम धाम से मनायी गई ! साहू राठौर समाज के स्वजातिये बंधुओ ने माँ कर्मा जी के चित्र पर पुष्व अर्पित किये तथा उनकी जीवनी पर बक्ताओं ने प्रकाश डाला और आरती उतार कर परशाद बितरित किया !
19 मार्च 2023, रविवार शोभायात्रा - बड़े गणपति से चिमनबाग तक (प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ ) दोपहर 12 बजे महाआरती तत्पश्चात् महाप्रसादी समस्त स्वजातीय बंधुगण एवं मातृशक्ति, इस वर्ष हमारी आराध्य माँ कर्मा देवी की जयंती पर “इन्दौर साहू समाज संयुक्त रूप से संगठित होकर" भव्य आयोजन 19 मार्च 2023 रविवार को करने जा रहा है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमा साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती मनाएगी धूमधाम से
सिवनी । धूमा नगर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती धूमधाम से मनाने के लिए साहू समाज की बैठक हुई। सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि 18 मार्च शनिवार को ।
जय कर्मा मइया, कि जय कर्मा मइया ।
निज जन की भव सागर से माँ, पार करो नइया || जय कर्मा ||
जब जब भीर पड़ी स्वजनों पर, तुम दौड़ी आई ।
विपदा हारी तैलकारों की, तुमने ही माई ।। जय कर्मा ||