जमशेदपुर। वीर महा दानवीर भामाशाह जयंती पर 23 अप्रैल को सरकारी अवकाश एवं राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन आगामी 10 अप्रैल सोमवार को सौंपा जायेगा। यह निर्णय बुधवार को साकची स्टील क्लब हाउस हॉल में हुई अ
पटना - तैलिक साहु समाज देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन आजाद भारत में यह समाज हाशिये पर है। आजादी के 75 साल के बाद भी ठगा जा रहा है। राजनीति में हमारी भागीदारी न के बराबर है । अब हम ठगाने के लिए तैयार नहीं हैं। हमारी जाति को जो राजनीतिक पार्टियां अधिक भागीदारी देगी साहु समाज उसे अपना समर्थन देगा ।
महासमुंद । ग्राम कुकराडीह में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुए । अपने उद्बोधन श्री साहू ने कहा कि माता कर्मा भक्त शिरोमणी सेवा, त्याग, भक्ति समर्पण की देवी हैं । सामाजिक और धार्मिक कार्यो में तन, मन और धन से लगन लगनपूर्वक लगे रहना उनमें अत्यधिक रुचि रखना, दीन दुखियो के प्रति दया भावना रखना ।
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 दिन के भीतर मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड को गठित किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने तेली साहू राठौर महा संगठन द्वारा सोफे गए मांग पत्र पर उदारता पूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित तेली महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे
भोपाल - जंबूरी मैदान में रविवार को हजारों की संख्या में जुटे सकल तैलिक साहू और राठौर समाज के लोगों ने संगठन की शक्ति का प्रदर्शन किया। इसका नतीजा यह हुआ कि उनकी 13 में से 3 बड़ी मांगें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मान लीं। शेष मांगों पर सीएम हाउस में बुलाकर उन पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस महाकुंभ को नाम दिया था हुंकार रैली...!