Sant Santaji Maharaj Jagnade
राजनादगांव:- 25:03:2017 छुईखदान (डोंगरगांव )तहसील स्तरीय भक्त माँ कर्मा जयंती
भक्त माता कर्मा की 1001 वी जयंती समारोह
दिनांक 25 मार्च 2017 स्थान- छुईखदान(करमतरा)
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथिगण
मान. ताम्रध्वज साहू जी, सांसद दुर्ग
मान. रमशीला साहू जी,
![]()
तैलिक कुल गौरव "माता राजिम " की कथा भगवान राजिम लोचन मंदिर परिसर के सामने ही राजिम भक्तिन तेलिन मन्दिर है जिसके बारे में एक अनोखी कहानी प्रचलित है। (रायपुर से 45 किमी दूर यह राजिम संगम स्थित है।)
ऐसा कहा जाता है कि इस जगह का नाम राजिम तेलिन के नाम पर ही रखा गया है। पहले इस जगह का नाम पदमावती पुरी था। महानदी, सोंढुर और पैरी इन नदियों के कारण यह जगह उपजाऊ थी, तिलहनों के लिए खासकर यह जगह बहुत ही अच्छी जमीन है। तैलिक वंश के लोग तिलहन की खेती करके तेल निकालते थे। इन्हीं तैलिकों में एक धर्मदासभी था, जिनकी पत्नी का नाम शांति था, दोनों विष्णु के बड़े भक्त थे।
![]()
दिनांक 26-03-2017 को मोवा समाज उत्थान समिति द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन किया गया !
जिसमें उपस्थित मान. श्री मोतीलाल साहू, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, अ. भा. तैलिक साहू महासभा श्रीमती ममता साहू, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अ. भा. तैलिक साहू महासभा, श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक, ग्रामीण रायपुर, श्री मेघराज साहू, शहर जिला साहू संघ, श्री रामलखन साहू, श्रीमती सीमा संतोष साहू,
कल्याणी के तैलप द्वितीय द्वारा चलाया गया चालुक्य तेली राजवंश ही तैलप/तैलव तेली राजवंश कहलाता है ।
तैलप तृतीय का पुत्र सोमेश्वर चतुर्थ (1181-1189 ई) चालुक्य वंश का अन्तिम शासक हुआ । वह पराक्रम से कल्याणी को पुन: जीतने में कामयाब रहा ।लेखों में उसे चालुक्याभरण श्रीमतत्रैलोक्यमल्ल भुजबलबीर कहा गया है । सभ्भवत: भुजबलबीर की उपाधि उसने कलचुरियो के विरुद्ध सफलता के उपलक्ष्य में ही धारण की थी । एक लेख में उसे कलचुरिकाल का उन्मूलन करन वाला (कलचूर्यकाल निर्मूलता)कहा गया है ।
माता कर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर साहू समाज वर्धा द्वारा दिनांक २६/०३/२०१७ को कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया मुख्य अतिथि श्री रामनारायण साहू पूर्व सांसद व् उद्धघाटन श्री रामदास तड्स जी ने किया। श्री उमेशनंदलालजी साहू, श्री रामाशंकरजी साहू, श्री यस राहुलजी , श्री शुभमजी ढोले, श्री सुनीलजी साहू, श्री अतुलजी वंदिले आदि प्रमुख अतिथि थे।