Sant Santaji Maharaj Jagnade
आज 18 नवंबर को तहसील साहू संघ तखतपुर द्वारा माँ कर्मा भवन ( साहू सामुदायिक भवन ) निगारबंद ,तखतपुर में " दीपावली मिलन " कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम श्री रामलाल साहू ( संरक्षक जिला साहू संघ बिलासपुर ) श्री मुकेश साहू ( संयुक्त सचिव प्रदेश साहू संघ ),श्री विनोद साहू ( अध्यक्ष नगर साहू संघ बिलासपुर ),
तखतपुर साहू समाज के आराध्य देवी माँ कर्मा की जयंती दिनांक 13-03-2018 को स्थान नर्मदा धाम बेलपान में रखा गया है। साथ ही माँ कर्मा की रथयात्रा नर्मदा धाम बेलपान से शुरू होकर पूरे बिलासपुर जिले में भ्रमण करेगी ।
म. प्र. साहू समाज का ग्यारहवां युवक - युवती परिचय सम्मेलन, २२ अप्रैल 20१८ को "रविंद्र भवन" भोपाल में l माध्यप्रदेश साहू समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री भगवानदास जी साहू की अध्यक्षता में साहू समाज धर्मशाला गंज बासोदा में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया l
उस्मानाबाद जिल्हा तेली समाजाची बैठक शासकिय विश्रामगृह येथे २४ रोजी दुपारी २ वाजता संपन्न झाली या बैठकिस जिल्हाध्यक्ष रवि कोरे आळणीकर जिल्हा उपाध्यक्ष राजाभाऊ घोडके जिल्हा सचिव अँड विशाल साखरे कोषाध्यक्ष महादेव मेंगले कार्यकारणी सदस्य लक्ष्मन निर्मळे,राजाभाऊ देशमाने, मंगेश जवादे,रमेश साखरे,महादेव राऊत
संतकबीरनगर साहू समाज : नाथनगर के भिटिनी शिवमंदिर पर रविवार को साहू समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। यहां समस्याओं पर विचार करके संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया । कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बस्ती जिलाध्यक्ष बालकिशन साहू ने कहा कि मजबूत संगठन से समस्याओं का समाधान तथा सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक उत्थान संभव है ।