Sant Santaji Maharaj Jagnade
बलरामपुर साहू समाज दिनांक 09.04.2017 को जिला साहू संघ बलरामपुर के तत्वाधान में बलरामपुर में भक्त माता कर्मा जयंती आयोजित किया गया । एवं समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। भारी संख्या में सामाजिक बन्धु भाग लिए ।
उमरिया साहू समाज - मध्य प्रदेश प्रदेश महामंत्री अभिषेक साहू, मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव शुभम साहू एवं मध्यप्रदेश के प्रदेश सह-सचिव कपिल साहू कि अनुशासा से अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश के लिए अजय कुमार साहू, बचहा तह. मानपुर जिला- उमरिया म.प्र. को उमरिया जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता हैं.
मंदसौर साहू समाज - मध्य प्रदेश प्रदेश महामंत्री अभिषेक साहू, मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव शुभम साहू एवं मध्यप्रदेश के प्रदेश सह-सचिव कपिल साहू कि अनुशासा से अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश के लिए राहुल साहू कढैया खौह तह. बैरसिया, जिला - भोपाल म. प्र. को भोपाल जिला अध्यक्ष, पद पर मनोनीत किया जाता हैं.
20 नवम्बर 2016 को नगर साहू संघ बिलासपुर द्वारा " दीपावली मिलन समारोह " ऊँ. शिव साई मंदिर एवं मंगल भवन रमतला रोड में किया गया।कार्यक्रम में नगर साहू संघ के संरक्षक डॉ के. के. साव जी,मुंगेली जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री बल्दाऊ साहू जी,प्रदेश संयुक्त सचिव मुकेश साहू जी, बिलासपुर नगर अध्यक्ष विनोद साहू, नगर सचिव
दिल्ली साहू समाज - दिल्ली के आदर्श नगर में अखिल भारतीय तेली महासभा का होली मिलन समारोह 4 मार्च 2018 को संपन्न हुआ जिसमें समाज की एकता पर बल दिया गया । होली मिलन समारोह एवं परिवार मिलन समारोह के इस कार्यक्रम का आयोजन पीपल थला नियर आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन दिल्ली मैं आयोजित हुआ था ।