Sant Santaji Maharaj Jagnade
तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिती, ब्यावर द्वारा आयोजित (हनुमान जयन्ती चैत्र सुदी पूनम) पर आदर्श षष्टम सामुहिक विवाह सम्मेलन स्थान : साहू वाटिका, बिजयनगर रोड, ब्यावर, कार्यालय साहू वाटिका, बिजयनर रोड, ब्यावर, दिनांक 11 अप्रैल 2017, मंगलवार
साहू समाज ब्यावर द्वारा साहू समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने और साहू समाज के युवाओं की एकता को मजबूत करने के लिए आज साहू वाटिका, में समाज के वरिष्ठ सदस्यो के सानिध्य में एक बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से साहू समाज के युवाओं की साहू सेना का गठन का निर्णय लिया गया ।
तृतीय आदर्श नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन
तैलिक साहू समाज, भण्डर, उदयपुर
शनिवार, दिनांक 29 अपैल 2017, अक्षय तृतीया
स्थान साहू फार्म हाऊस, कालिका माताजी के पास, भीण्डर (राज.)
दिनांक 12 नोव्हेंबर 2018 को ब्यावर साहू समाज बैठक का आयोजन किया गया समाज के उथान के एवम् राजनीती मापडडो पर चर्चा की गई जिसमे जिला अध्यक्ष श्री रामनारायण जी साहू समाज सेवी रमेश जी साहू नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री ख़ुशी राम जी साहू काका
झांसी साहू समाज - झांसी जिला साहू समाज के तत्वधान में साहू समाज के आराध्य देवता मां कर्मा देवी जन्मोत्सव, विशाल शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया था ।