एलची मंदसौर साहू समाज का होली मिलन समारोह व कर्मा जयंती उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न । एलची साहू समाज का होली मिलन समारोह व माँ कर्मा जयंती उत्सव दिनांक 15/03/2018 रंग तेरस के अवसर पर मनाया गया,
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी रीवा साहू समाज मां कर्मा जयंती समारोह 11 मार्च 2018 रविवार स्थान सिटी पैलेस झंकार टॉकीज के सामने गुढ रोड रीवा में प्रातः 6:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किया गया है ।
भीलवाडा साहू समाज की ओर से भीलवाडा साहू महासंगम एवं महिला जनप्रतिनिधी सम्मान समारोह. समाज की ओर से महिला दिवस बेटी पढाओ, बेटी बचाओ, प्रतिभाओ का सम्मान एवं साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई जयंती पर साहू महासंगम समारोह का आयोजन नगर परिषद टाउन हाॅल में किया गया।
नागपुर तेली साहू समाज की देवता संत श्री माँ कर्मा देवी जी इनके १००२ वि जयंती के अवसर पे श्री कृष्ण की परम भक्त माता की जयंती उपलक्ष पर कार्यक्रम न्यू ओम नगर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक भरतवाडा रोड पार्डी आयोजित किया गया .
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणी माँ कर्मा देवी का 1002 वा जन्मोत्सव समारोह बडे ही हर्षोल्लाहास के साथ अशोकनगर साहू समाज मनाया जाएगा ।