छत्तीसगढ़ नगर साहू संघ बिलासपुर के तत्वावधान में 14 जनवरी 2018 को " साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह" पं. देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन (लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर) बिलासपुर में आयोजित है । इस अवसर पर साहू समाज की वैवाहिक स्मारिका मिलन 2018 का विमोचन भी किया जाएगा ।
बिहार जहानाबाद तैलिक साहू सभा की बैठक शैलेश जी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन हुवा । सभा का संचालन नित्यानंद कु. गुप्ता ने किया। जिसमे प्रदेश महामंत्री रणविजय साहू जी,साथ मे ज़िला प्रभारी कृष्णा प्रसाद जी , प्रदेश युवा अध्यक्ष भीम कु. अकेला जी, राज कुमार जी, आदित्या शाह जी इत्यादि लोगो ने भाग लिए।
नागपुर तेली समाज सामूहिक विवाह समितीच्या कार्यालयाचे उद्घाटनकरण्यात आले यावेळी तेली समाजाचे बांधव व कार्यकर्ते उपस्थित होते. रमेश भाऊ गिरडे, शेखर भाऊ सावरबांधे, रामुजी वानखेडे, अभिजीतजी वंजारी ,पुरुषोत्तमजी घाटोल, मोहन आगाशे इतर पदाधिकारी व समाजाचे नेते समाज कार्यकर्ते इत्यादी उपस्थित होते
मध्य प्रदेश - अखिल भारतीय पदमवंशीय मारवाड़ी राठौर तेली युवक-युवती परिचय सम्मेलन परिचय सम्मेलन इंदौर में संपन्न हुआ । इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश गुजरात और भारत के कई राज्यों से पदमवंशीय मारवाड़ी राठौर तेली समाज के लोग बड़ी संख्या में इंदौर में पधारे हुए थे ।
महाराष्ट्र पद्मवंशी राठौर तेली समाज सामुहिक विवाह सोहळा 24 एप्रील 2018 जामनेर .सर्व पदाधीकारी,कार्यकर्ता,समाजबाधंव बैठक दिनांक 11 जानेवारी रोजी पदंमवंशी राठौर तेली समाज राज्य कमिटी व सर्व गावांचे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव यांची सामूहिक विवाह सोहळा नियोजन संदर्भात जामनेर येथे बैठक संपन्न झाली.