जोधपुर - सुरबाड़ी बचाओ अभियान समिति एवं घांची महासभा जोधपुर की बैठक रविवार को पांचवी रोड स्थित घांची समाज बगेची में संपन्न हुई। बैठक में सुरवाड़ी जमीन के पुनः आवंटन मामले में समाज की ओर से पारित प्रस्ताव के अनुसार फरवरी में घांची समाज का राज्यस्तरीय सम्मेलन बुलाने का निर्णय लिया गया ।
छत्तीसढ़ हरदिहा साहू समाज रायपुर परिक्षेत्र के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर महादेवघाट रायपुरा स्थित समाज के भवन में बैठक
आयोजित की गई. बैठक में रायपुर परिक्षेत्र के 84 गांवों से बड़ी संख्या में शामिल समाजजनों ने समाज द्वारा प्रस्तावित आदर्श विवाह को अपना समर्थन दिया.
वर्ष 1960 के दशक मै बॉलीवुड मेकदम रखने वाली छत्तीसगढ की अभिनेत्री साहू के निणन की सूचना प्राप्त हो रही है । उनका निधन 22 जनवरी 2017 के दिन मुंबई में हो गया है । बॉलीवुड की मशहुर अभिनेत्रियों के साथ अभिनयय का जादू बिखरने वाली नैना साहू ने हरे कांच की चुडिया जैसी चर्चित फिल्म में अभिनय किया था ।
मध्य प्रदेश - दिनांक 21.01.18 को महासमुंद जिला के बागबाहरा में साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन, पत्रिका विमोचन एवं राजिम जयंती समारोह संपन्न हुवा ।
सभा को संबोधित करते हुए चंदुलाल साहु ने कहा साहू समाज का इतिहास प्राचीन काल से गौरवशाली रहा है, हम भक्त कर्मा माता, दानवीर भामाशाह के वंशज है। समाज की एकता में ही हम सबकी ताकत है।
जुलवानिया नगर में गुरुवार को साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भावना साहू पहुंचूंगी । इस दौरान मकर संक्रांति महोत्सव के तहत नवनिर्मित साहू समाज मांगलिक भवन में कार्यक्रम में शामिल होंगे । यहां मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन होगा ।