Sant Santaji Maharaj Jagnade
धमतरी जिला एवं तहसील साहू संघ की बैठक शनिवार को बांसपारा स्थित छात्रावास भवन में हुई, जिसमें सामूहिक आदर्श विवाह एवं कर्मा। जयंती को लेकर रूपरेखा बनाई गई। इसके अलावा संगठन की मजबूती के लिए भी जोर दिया गया ।
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश कर्मा सेवा समिति गोंडवाना जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश संत शिरोमणि मां कर्मा जयंती यह एव सामूहिक विवाह समारोह दिनांक 14 मार्च 2018 बुधवार को खेडापति मता मंदिर , मेन रोड, गंगीवाडा, छिंदवाडा में आयोजित किया जा रहा है ।
राजस्थान बाराँ जिला राठौर तेलियान पंचायत छपडा - छीपाबडौद के तत्वधान में द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 12 मार्च 2018 सोमवार को डोलम रोड छीपाबडौद बाराँ जिला में आयोजित किया जा रहा है ।
राजस्थान झालावाड़ श्री राठौर तेलियान धर्मशाला एवं समाज विकास समिति भवानीमंडी के तत्वधान में द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 अप्रैल 2018 रविवार को कृषि उपज मंडी समिति परिसर पचपहाड़ रोड भवानी मंडी जिला झालावाड़ में आयोजित किया जा रहा है ।
राजस्थान अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा सवाई माधोपुर खण्डार की जिला स्तरीय युवा इकाई की बैठक (मीटिंग) दिनांक 25 जनवरी 2018 को समय दोपहर से 12:00 से 3:00 बजे आयोजित की जा रही है बैठक का स्थान साहू समाज धर्मशाला वाले रोड खण्डार रहेगा ।