Sant Santaji Maharaj Jagnade
हर वर्ष के भॉति इस वर्ष भी तैलिक साहू समाज का 21 वाँ वार्षिक सम्मेलन दिनांक. 24/12/2017 रविवार को प्रात: 10 बजेसे आयोजित किया जा रहा है । स्थान तैलिक साहु भवन, महेशमारा, देवघर रहेगा ।
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा,दिल्ली ( छात्र प्रकोष्ठ ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान निकलेश (राजा) साहू जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमारी पूजा साहू जी , देवप्रकाश साहू जी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री मयंक साहू जी , राष्ट्रीय महामंत्री दीपक साहू जी , राष्ट्रीय प्रवक्ता सागर साहू जी और मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष आशीष जी साहू एवं मध्य प्रदेश प्रदेश महामंत्री अभिषेक साहू जी के अनुशासा से श्री सत्यम साहू, संटर, तह. चन्देरी जिला- अशोकनगर,
राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति के तत्वाधान में आयोजित वाराणसी साहू समाज मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव कार्यक्रम दिनांक व स्थान दिनांकः- 13/03/2018 समय दोपहर 1 बजे से माँ कर्मा जी का पूजन अर्चन प्रतिभा व राष्ट्रीय अधिवेशन स्थानः- सेंट जोसेफ स्कूल के बगल में, दारानगर वाराणसी ।
एलची मंदसौर साहू समाज का होली मिलन समारोह व कर्मा जयंती उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न । एलची साहू समाज का होली मिलन समारोह व माँ कर्मा जयंती उत्सव दिनांक 15/03/2018 रंग तेरस के अवसर पर मनाया गया,
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी रीवा साहू समाज मां कर्मा जयंती समारोह 11 मार्च 2018 रविवार स्थान सिटी पैलेस झंकार टॉकीज के सामने गुढ रोड रीवा में प्रातः 6:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किया गया है ।