Sant Santaji Maharaj Jagnade
जुलवानिया साहू समाज - मनुष्य जीवन में जीते जी हमें रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान करना चाहिए। इससे आने वाले पीढ़ी को हम समर्पण का भाव सीख सके । साहू समाज की ये अनुकरणीय पहल है कि समाज के लोग मानवीय सेवा के लिए रक्तदान कर रहे हैं। लक्ष्य भले ही कम है, लेकिन आगे और इसे हम लेकर जाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे ।
69 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फौर द ब्लाइंड नेत्रहिन विद्यालय, सिविल होस्पीटल रोड, नानकवाडा, वलसाड (गुजरात) में साहू तेली समाज सेवा समिति वापी एवं भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के ट्रस्टी एंव पदाधिकरियो ने दिव्यांग बच्चो को हर class से 1 st, 2nd ,and 3rd विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया गया एवं भोजन कराया गया ।।
26 जनवरी 2018 को ग्वालियर साहू समाज की ओर से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झेंडा वंदना की गई । इस कार्यक्रम में ग्वालियर साहू समाज के सभी कार्यकर्ता गण और युवा प्रतिनिधि और समाज बांधव बड़ी संख्या में मौजूद थे । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया ।
झेरीया साहू समाज धरसींवा देवरी के द्वारा हर साल बड़ी की हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है । इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए झेरीया तेली समाजसमाज धरसीवां के और से सामुदायिक भवन देवरी में ध्वजारोहण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण माननीय प्रदेश अध्यक्ष मा.मोतीलाल साहू द्वारा किया गया इस अवसर पर समाज की गणमान्य बंधुओ,कांप्लेक्स के ब्यापारीगण सहित मै भी सम्मिलित हुआ