Sant Santaji Maharaj Jagnade
ग्वालियर डबरा साहू समाज - बुधवार दिनांक 18 अप्रैल 2018 को साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन डबरा में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का कार्यक्रम स्थल पिछोर रोड पावर हाउस के सामने डबरा रहेगा.
दि. 21 जानेवारी 2018 रोजी चिमूर येथे महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा च्या वतीने संत शिरोमणी संताजी जगनाडे महाराज पुण्यतिथी सोहळा व उत्कृष्ट समाज कार्य करनाऱ्या तेली समाज बांधवांचा गुण गौरव सोहळा आयोजित करण्यात आला होता.
छत्तीसगढ़ नगर साहू संघ बिलासपुर के तत्वावधान में 14 जनवरी रविवार को पं. देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन ( लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर ) बिलासपुर में साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । कायर्क्रमे मॉ कमॉ की प्रतिमा पुजन और दिपप्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
छत्तीसगढ़ नगर साहू संघ बिलासपुर के तत्वावधान में 14 जनवरी 2018 को " साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह" पं. देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन (लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर) बिलासपुर में आयोजित है । इस अवसर पर साहू समाज की वैवाहिक स्मारिका मिलन 2018 का विमोचन भी किया जाएगा ।
बिहार जहानाबाद तैलिक साहू सभा की बैठक शैलेश जी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन हुवा । सभा का संचालन नित्यानंद कु. गुप्ता ने किया। जिसमे प्रदेश महामंत्री रणविजय साहू जी,साथ मे ज़िला प्रभारी कृष्णा प्रसाद जी , प्रदेश युवा अध्यक्ष भीम कु. अकेला जी, राज कुमार जी, आदित्या शाह जी इत्यादि लोगो ने भाग लिए।