Sant Santaji Maharaj Jagnade
राजस्थान अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा की ओर से छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के तौर पर श्री कमलेश साहू ,पिता श्री कन्हैयालाल साहू, मावली,जिला-उदयपुर राजस्थान को जिलाध्यक्ष-उदयपुर मनोनीत किया गया ।
राजस्थान अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा की ओर से छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के तौर पर श्री कमलेश साहू ,पिता श्री कन्हैयालाल साहू, मावली,जिला-उदयपुर राजस्थान को जिलाध्यक्ष-उदयपुर मनोनीत किया गया । माननीय श्री विजय नारायण साहू प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान छात्र प्रकोष्ठ अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली ने उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उनके आने वाले कार्य कार्य के लिए उनको हार्दिक शुभेच्छा दी ।
अजमेर जिला अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा द्वारा सदस्यों की नियुक्ति की गई जो कुछ इस प्रकार है । श्री नीलेश साहू पिता श्री वंशीजी साहू, किशनगढ़,जिला-अजमेर(राज.)को अजमेर जिला संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। श्री पवन साहू, पिता-श्री जयप्रकाश जी धावा, डिगी रोड, जिला-अजमेर(राज.)को जिला उपाध्यक्ष-अजमेर मनोनीत किया गया ।
३१ जानेवारी २०१७ को शाहू समाज नागपुर द्वारा आयोजीत २७ वे सामुहिक विवाह समारोह का उदघाटन मा. श्री उमेश नंदलालजी शाहू ( राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, भारतीय तैलिक शीहू राठौर महासभा ) तथा सौ. दिव्या दिपकजी धुरडे ( नगरसेविका ) एवंम सौ. सारीका सुनिलजी नांदुरकर ( नगरसेविका ) इनके प्रमुख उपस्थिती मे संपन्न हुआ.
झारखण्ड चास तैलिक वैश्य समिति की ओर से बधवार को साहू मार्कट स्थित साहू धर्मशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस में राजनीति क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता उदय चंद्र प्रसाद विहिप के महानगर अध्यक्ष संतोष कुमार, सामाजिक क्षेत्र से जुड़े चास प्रखंड प्रमुख सरिता देवी व शिक्षा से जुड़े चास कॉलेज चास के प्रोफेसर विजय प्रकाश को सम्मानित किया गया.