Sant Santaji Maharaj Jagnade
घुटकु में कर्मा जयंती और राम जन्मोत्सव कार्यक्रम
गरियाबंद महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू पिछले दिनों ग्राम चुटकु नवापारा में आयोजित कर्मा जयंती और राम जन्मोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि माता कर्मा ने हमें सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया है। इस दौरान साहू समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया गया। साहू ने कहा कि माता कर्मा ने सामाजिक समरसता के लिए और जातिवाद से मुक्ति दिलाने के जीवनभर संघर्ष किया।
महासमुंद साहू समाज व मां शारदा सत्संग महिला समूह द्वारा मा कर्मा जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय गंजपारा स्थित साहू बाड़ा में समाज के सैकड़ों लोग इस गरिमामय कार्यक्रम के सहभागी बने। संध्या शाम 4 बजे से मां कर्मा की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। साढे 4 बजे से महिलाओं द्वारा भजनकीर्तन किया गया।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
अण्डा ग्राम डौकीडीह (ओटेबंद परिक्षेत्र) में कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। कलश यात्रा निकालकर गांव का भ्रमण किया गया। भक्त माता कर्मा की महाआरती की गई। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री रमशीला साहू थीं। अध्यक्षता दीपक ताराचंद साहू अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड ने की।
उतई ग्राम करगाडीह में भक्त माता कर्मा की 1000 वीं जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खोपली परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष छन्नू लाल गजपाल थे। अध्यक्षता ग्रामीण साहू समाज के संरक्षक चिंतामणि गजपाल ने की। विशेष अतिथि प्रदेश महिला संयोजिका मधु गजपाल व सचिव अनिता साहू थीं। कार्यक्रम का आरंभ कलश यात्रा से हुआ। छन्नूलाल गजपाल ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने शोषित, पीड़ित, दलित मानव समाज के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया।
जामुल जिला साहू संघ दुर्ग एवं तहसील साहू संघ पाटन के संयुक्त तत्वावधान में भक्त माता कर्मा की 1001 वीं जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 23 एवं 24 अप्रैल को महुदा में आयोजित किया गया है। साहू समाज व अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों के नागरिकों को आयोजन से जोड़ने तथा माता कर्मा के आदर्शों से अवगत कराने साहू संघ द्वारा कर्मा रथ को शहरों एवं गांवों में भ्रमण कराया जा रहा है।