Sant Santaji Maharaj Jagnade
जयंती भक्त मां कर्मा जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई, पुराने कृषि उपज मंडी में हुआ मुख्य कार्यक्रम युवा मां कर्मा का ध्वज थामकर जयकारे लगाते बाजे-गाजे की धुन पर थिरकते रहे
भक्त मां कर्मा जयंती महोत्सव पर तहसील साहू समाज ने शहर में 1001 कलश की शोभायात्रा निकाली। इसमें 8 परिक्षेत्रों के 134 गांवों के सैकड़ों समाजजन शामिल छुए। इस दौरान समाजजनों में काफी उत्साह देखा गया। बसपारा स्थित साहू छात्रावास परिसर में स्थापित भक्त मां कर्मा की प्रतिमा की समाजजनों द्वारा पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शहर में कलश शोभायात्रा निकाली गई ।
जुनवानी में 4 जोड़ों का आदर्श विवाह साहू समाज का आयोजन
धमतरी (प्रखर)। ग्राम जुनवानी में मां कर्मा जयंती, आदर्श विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन साहू समाज परिवोत्र डोमा एवं साहू समाज जुनवानी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, संरक्षक डिपेन्द्र साहू, सचिव मेवालाल साहू, कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, योगेश बाबर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष,
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
साहू समाज बनबगौद परिक्षेत्र द्वारा नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती रंजना साहू जी का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम जोगीडीह में किया गया।सम्मान कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा चुनाव में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज संगठित रहकर रचनात्मक कार्यों एवं समाज के साथ सर्वसमाज के हित मे कार्य करने की बात कही ।
तहसील साहू संघ मगरलोड के तत्वावधान में साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 8 जनवरी को सुबह 11 बजे से मधुबनधाम रांकाडीह(मगरलोड़) कर्मा मंदिर में किया गया है । इस सम्मेलन में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, नववर्ष मिलन, समाज सेवियों एवं सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा । परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू होंगे ।
जय राजिम जय कर्मा मैया, महिमा तेरी अपार हैं,
तुमको बारम्बार नमन मॉ, कोटि कोटि प्रणाम है।
भक्त शिरोमणि तुम कहलातीं, जाने सब संसार है,
ज्ञान भक्ति व कर्म का संगम, अदभूत ये अवतार है।
एक राजिम नगर में जन्मी, एक झांसी की शान है,
तुमको बारम्बार नमन मॉ, कोटि कोटि प्रणाम है।।