दिनांक 24/ 3/ 2017 शुक्रवार स्थान साहू समाज धर्मशाला रोड ग्यारसपुर बड़े हर्ष का विषय है कि ग्यारसपुर में प्रति वर्षानुसार भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती मनाने का कार्यक्रम रखा गया है । दिनांक 24/3/2017 दिन शुक्रवार को समझते साहू समाज बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे और कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
कार्यक्रम - नीति चित्र कृष्ण पक्ष 11 शुक्रवार दिनांक 24/3/2017 को 12:00 बजे कर्मा देवी आरती पूजन चल समारोह एवम् पूजन प्रसाद वितरण युवती पूजन किया जाएगा ।
झांसी विभिन्न संगठनों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जिला साहू समाज सेवा समिति के तत्वधान में मां कर्मा चौक तथा बंडागांव गेट स्थित साहू समाज मंदिर में मां कर्मा बाई की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया । अतिथियों ने मां कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवान कृष्ण को खिचड़ी का भोग लगाएं । संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू जिलाध्यक्ष हरभजन साहू कैलाश साहू आदि ने मां कर्मा बाई की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला ।
साहू तेली समाज ने सामाजिक लोगों को किया सम्मानित
सीहोर साहू समाज के अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने बताया कि समाज ने कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सामाजिक लोगों को सम्मानित किया इस दौरान गल्ला व्यापारी किया लाल साहू राम चंद्र साहू डॉक्टर साहू लक्ष्मी देवी साहू आरके साहू श्याम लाल साहू डॉक्टर देवेंद्र साहू फलास साहू को सम्मानित किया
साहू तेली समाज ने मनाई मां कर्मा जयंती
साहू समाज की कुलदेवी मां कर्मा जयंती के अवसर पर स्वामी नारायण मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस दौरान सामाजिक महिलाओं ने आकर्षक पूजा की थाल सजाकर मां की आराधना की । इसके उपरांत इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई और मां कर्मा के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी गई ।
माँ कर्मा देवी कि जयन्ती के पावन पर्व पर सभी समाज बन्धुवों के सहयोग से माँ कर्मा देवी के मंदिर की स्थापना व् जयन्ती मनाई व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रह्लाद जी मोदी व अखिल भारतीय तेलीक साहू राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामनारायण जी द्वारा की गयी व इनसे मिलने का सोभाग्ये प्राप्त हुवा व कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेयषाध्यक्ष राहुल जी व प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश जी भी सम्मिलित रहे !! इन सभी महानुभाओं का मार्ग दर्शन मिला