संत शिरोमणि माँ कर्मा का जय घोष
तैलिक बंधु करे पुकार - माँ कर्मा की जय जयकार ।
जो दिव्य ज्ञान की दाता है - वे तो कर्मा माता है ।
माता जी उपकार करो - भक्ति का संचार करो ।
प्रेम एकता का संदेश - माँ कर्मा का है आदेश ।
जगन्नाथा में चढता भात - माँ कर्मा ने की शुरूआत ।
माँ कर्मा देवी आरती
जय कर्मा मइया कि जय कर्मा मइया ।
निज जन को भवसागर से माँ पार करो नइया ॥ जय
जब - जब पीर पडी स्वजनों पर तुम दौडी आई ।
विपदा हरी तैलकारों की तुमने ही माई ॥ जय
3 अप्रेल 2016 दिन-रविवार, जय माँ भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी की १००० वी जयंती पर सभी समाज बंधुओं को हृदिक बाधाई.
म.प्र. साहू समाज नगर शाखा-सिवनी
भक्त शिरोमणी माँ कर्मा देवी जयंती समारोह दिनांक 3 अप्रेल 2016 दिन रविवार
नगर शाखा सिवनी के तत्वधान में भक्त शिरोमणी माँ कर्मा जयंती समारोह बड़े हर्सौल्लस के साथ संपन्न होने जा रहा हैं।जिसमें आपकी उपस्थिति सहपारिवार प्राथनिय हैं।
माँ कर्मा देवी की आरती
|| संत शिरोमणि माँ कर्मा की जय ||
ॐ जय कर्मा माता, ॐ जय कर्मा |
राम शाह घर जनम लियो, सब जग है ध्याता || ॐ ||