Sant Santaji Maharaj Jagnade रायपुर - प्रदेश साहू संघ की युवा प्रकोष्ठ नया रायपुर की 16 सड़क और 32 चौक-चौराहों कि प्रस्तावित नामकरण से पहले चौराहों और सड़कों को माता कर्मा का नाम देने की मांग उठाई है. प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष साहू ने कहा कि नया रायपुर की कुछ सड़को और चौराहों को समाज के आराध्य माता कर्मा दानवीर भामाशाह और राजीव माता का नाम देते हुए उनकी प्रतिमा वहां स्थापित की जाए.
माँ कर्माबाई का जीवन परिचय, Maa Karma Devi Jivan Parichay साहू तेली समाज की आराध्य देवी ![]()
जन्म:- पाप मोचनी एकादशी संवत् 1073 सन् 1017ई0 माँ कर्मा आराध्य हमारी, भक्त शिरोमणी मंगलकारी। सेवा, त्याग, भक्ति उद्धारे, जन-जन में माँ अवतारे।।
परम् आराध्य साध्वी भक्ति शिरोमणी माॅ कर्माबाई देश-विदेश में आवासित करोड़ो-करोड़ो सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी कर्माबाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षो से अंकित चली आ रही है। इतिहास के पन्नों पर उनकी पावन गाथा तथा उसने सम्बन्धित लोकगीत किंवदतिया और आख्यान इस बात के प्रमाण है कि माॅ कर्मबाई कोई काल्पनिक पात्र नहीं है। माॅ कर्माबाई का जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी नगर में चैत्र कृष्ण पक्ष के पाप मोेचनी एकादशी संवत् 1073 सन् 1017ई0 को प्रसिद्ध तेल व्यापारी श्री राम साहू जी के घर में हुआ था।
Some Other link of Maa Karma devi
संत शिरोमणि माँ कर्मा की आरती ![]()
||संत शिरोमणि माँ कर्मा की जय ||
ॐ जय कर्मा माता , ॐ जय कर्मा |
राम शाह घर जन्म लियो , सब जग है ध्याता || ॐ ||
संत शिरोमणि माँ कर्मा का जय घोष
तैलिक बंधु करे पुकार - माँ कर्मा की जय जयकार ।
जो दिव्य ज्ञान की दाता है - वे तो कर्मा माता है ।
माता जी उपकार करो - भक्ति का संचार करो ।
प्रेम एकता का संदेश - माँ कर्मा का है आदेश ।
जगन्नाथा में चढता भात - माँ कर्मा ने की शुरूआत ।
माँ कर्मा देवी आरती
जय कर्मा मइया कि जय कर्मा मइया । ![]()
निज जन को भवसागर से माँ पार करो नइया ॥ जय
जब - जब पीर पडी स्वजनों पर तुम दौडी आई ।
विपदा हरी तैलकारों की तुमने ही माई ॥ जय