Sant Santaji Maharaj Jagnade
3 अप्रेल 2016 दिन-रविवार, जय माँ भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी की १००० वी जयंती पर सभी समाज बंधुओं को हृदिक बाधाई.
म.प्र. साहू समाज नगर शाखा-सिवनी
भक्त शिरोमणी माँ कर्मा देवी जयंती समारोह दिनांक 3 अप्रेल 2016 दिन रविवार
नगर शाखा सिवनी के तत्वधान में भक्त शिरोमणी माँ कर्मा जयंती समारोह बड़े हर्सौल्लस के साथ संपन्न होने जा रहा हैं।जिसमें आपकी उपस्थिति सहपारिवार प्राथनिय हैं।
माँ कर्मा देवी की आरती
![]()
|| संत शिरोमणि माँ कर्मा की जय ||
ॐ जय कर्मा माता, ॐ जय कर्मा |
राम शाह घर जनम लियो, सब जग है ध्याता || ॐ ||
युवा प्रकोष्ठ साहू समाज छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आज दिन शनिवार को खुर्सीपार भिलाई के कर्मा माता मंदिर में सामाजिक भाई बंधुओं के द्वारा पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ट प्रदेश संगठन सचिव प्रेमकिशन साहू जी,प्रदेश युवा प्रकोष्ठ सयुक्त सचिव सूरज साहू जी संतोष साहू , रितेशजी, अंकुश साहू जी समीर साहू जी,कमलेश साहू जी
वर्ष 2016 में भक्त शिरोमणी माता करमा की जयंति के एक हजार वर्ष पूर्ण होंगे। इस वर्ष को यादगार बनाने के लिए तैलिक साहू समाज की आराध्य एवं आदर्श भक्त माता कर्मा के नाम डाक टिकट जारी करने की मांग को लेकर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मा. लखनलाल साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।