साहू तेली समाज द्वारा माँ कर्माबाई जयन्ती एवं सम्मान समारोह 24 मार्च को ‘‘साहू तेली समाज की दिशा व दशा विषय पर होगी परिचर्चा’’
लखनऊ 22 मार्च 2017। आगामी 24 मार्च को दोपहर 01 बजे से जय शंकर प्रसाद सभागार (राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह) कैसरबाग, लखनऊ में माँ कर्माबाई सेवा समिति एवं उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के सौजन्य से 1001वीं माँ कर्माबाई जयन्ती एवं सामाजिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मां कर्मा बाई सेवा समिति के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि उक्त समारोह में साहू समाज की दिशा व दशा विषय पर परिचर्चा होगी। उन्होंने बताया कि मां कर्मा बाई साहू तैलिक समाज की कुल देवी हैं। जिनकी जयन्ती प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण एकादशी को मनाया जाता है।
अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा जय मॉं कर्मा जयंती महोत्सव वर्ष 2017
शनिवार दिनांक 25 मार्च 2017 समय सुबह 10 बजे से
स्थान - मॉं कर्मा देवी धाम
अखिल भारतीय शक्ति पीठ घूरेल ( गिन्दौर हाट ) ब्यावरा जिला राजगढ /गुना (म.प्र.)
कार्यालय - साहू धर्मशाला मुख्यमार्ग गिन्दौर हाट, जिला - राजगढ म. प्र.
जय माँ कर्मा जय राजिम जय भामाशाह माँ कर्मा रथ यात्रा का शुभारम्भ शहर जिला साहू संघ रायपुर के द्वारा कर्मा रथ तैयार किया गया है जिसको आज जिलाध्यक्ष श्री मेघराज साहू जी ने आज हरी झण्डी दिखाकर दलदल सिवनी परिक्षेत्र से रवाना किया गया ... यह रथ पुरे रायपुर शहर में घूमेगा और साथ ही साथ कर्मा जयंती का प्रचार किया जाएगा .....
साहू समाज की आराध्य माता कर्मा पर आधारित हिंदी फिल्म "भक्त माँ कर्मा " का कल 02 मार्च को बिलासपुर में मुहूर्त कार्यक्रम में ... भक्त माँ कर्मा फिल्म निर्माण के लिए RS FILMS एवं उनके टीम को बहुत बहुत बधाई व फिल्म की सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं...
मां कर्मा जयंती 24 मार्च को मनाएंगे
साहू नवयुवक मंडल की बैठक में निर्णय
जिला तैलिक साहू नवयुवक मंडल की बैठक गांधी नगर स्थित समाज के छात्रावास में हुई |
राजस्थान साहू महासभा की उदयपुर की सहप्रभारी को जिला प्रवक्ता नागेश राठोड ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष लाल तेली थी अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री राजमंल डगवार |