Sant Santaji Maharaj Jagnade
69 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फौर द ब्लाइंड नेत्रहिन विद्यालय, सिविल होस्पीटल रोड, नानकवाडा, वलसाड (गुजरात) में साहू तेली समाज सेवा समिति वापी एवं भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के ट्रस्टी एंव पदाधिकरियो ने दिव्यांग बच्चो को हर class से 1 st, 2nd ,and 3rd विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया गया एवं भोजन कराया गया ।।
एक मई को पूरी दुनिया में मज़दूर दिवस रुप में मनाया जाता है। कई देशों में इस दिन छुट्टी होती है। भारत में पहली बार मज़दूर दिवस 1 मई 1923 को मनाया गया था। भारत में भी कई राज्यों में आज छुट्टी होती है।
दि. 21 जानेवारी 2018 रोजी चिमूर येथे महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा च्या वतीने संत शिरोमणी संताजी जगनाडे महाराज पुण्यतिथी सोहळा व उत्कृष्ट समाज कार्य करनाऱ्या तेली समाज बांधवांचा गुण गौरव सोहळा आयोजित करण्यात आला होता.
छत्तीसगढ़ नगर साहू संघ बिलासपुर के तत्वावधान में 14 जनवरी रविवार को पं. देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन ( लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर ) बिलासपुर में साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । कायर्क्रमे मॉ कमॉ की प्रतिमा पुजन और दिपप्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
छत्तीसगढ़ नगर साहू संघ बिलासपुर के तत्वावधान में 14 जनवरी 2018 को " साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह" पं. देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन (लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर) बिलासपुर में आयोजित है । इस अवसर पर साहू समाज की वैवाहिक स्मारिका मिलन 2018 का विमोचन भी किया जाएगा ।