खेड़ली कस्बे के साहू समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर घनश्याम साहू निर्विरोध रूप से चुने गए। इसके अलावा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष रोशन साहू, मंत्री मूलचंद, महामंत्री पुन्या राम, सचिव पवन साहू, प्रचार मंत्री रिंकू साहू व योगेश साहू को लिया गया है।
सिलवानी 02 मार्च:- भगवान जगन्नाथ स्वामी एवं भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की रथ यात्रा बुधवार को शाम के समय नगर प्रवेष हुआ। बम्होरी के रास्ते नगर आगमन पर आने पर नगर वासियों के द्वारा नागरिकों व स्वजातियों बंधुओं के द्वारा भव्य आगवानी की गई।
सवाई माधोपुर - तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नरसिंह भगवान मंदिर पंच तेलियान राठौर साहू समाज शहर सवाई माधोपुर में तेलगानी बोर्ड गठन की मांग को लेकर एक मीटिंग रखी जिसमें राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर ज्ञापन दिया तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू
कोटा । राठौर सोशल ग्रुप सोसाइटी का शपथ ग्रहण रविवार को ओम मैरिज गार्डन भदाना में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मदर मिल्क बैंक मैनेजर श्रीमति ममता अजमेरा विशिष्ठ अतिथि श्रीमति राममूर्ति राठौर आशा राठौर विमला राठौर अंकिता राठौर ललिता राठौर रही व अध्यक्षता भामाशाह श्रीमति संजू राठौर ने की तथा सभी पुरुष मंच ने नीचे रहे। सोसायटी के अध्यक्ष सोनू साहू
झाँसी । 13 फरवरी 2023 को माँ कर्मा देवी की जन्मभूमि झाँसी (उतरप्रदेश) में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यसमिति व प्रदेश ईकाई की बैठक के पूर्व झांसी में स्तिथ माँ कर्मा देवी चौराहा पर माँ कर्मा देवी जी मूर्ति पर पूजन अर्चन व माल्यार्पण कर माँ कर्मा का सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा देवी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित और माँ कर्मा देवी जी की आरती