Sant Santaji Maharaj Jagnade
सवाई माधोपुर - तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नरसिंह भगवान मंदिर पंच तेलियान राठौर साहू समाज शहर सवाई माधोपुर में तेलगानी बोर्ड गठन की मांग को लेकर एक मीटिंग रखी जिसमें राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर ज्ञापन दिया तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू
राठौर सोशल ग्रुप की पहल में महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर दर्जाकोटा । राठौर सोशल ग्रुप सोसाइटी का शपथ ग्रहण रविवार को ओम मैरिज गार्डन भदाना में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मदर मिल्क बैंक मैनेजर श्रीमति ममता अजमेरा विशिष्ठ अतिथि श्रीमति राममूर्ति राठौर आशा राठौर विमला राठौर अंकिता राठौर ललिता राठौर रही व अध्यक्षता भामाशाह श्रीमति संजू राठौर ने की तथा सभी पुरुष मंच ने नीचे रहे। सोसायटी के अध्यक्ष सोनू साहू
18 प्रांतों के पदाधिकारियों की उपस्थित रही खासझाँसी । 13 फरवरी 2023 को माँ कर्मा देवी की जन्मभूमि झाँसी (उतरप्रदेश) में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यसमिति व प्रदेश ईकाई की बैठक के पूर्व झांसी में स्तिथ माँ कर्मा देवी चौराहा पर माँ कर्मा देवी जी मूर्ति पर पूजन अर्चन व माल्यार्पण कर माँ कर्मा का सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा देवी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित और माँ कर्मा देवी जी की आरती
बिजयनगर । राजस्थान प्रान्तीय तैलिक साहू महासभा अजमेर जिला देहात की बैठक 5 फरवरी को प्रमुख शक्ति पीठ बाड़ी माता मन्दिर परिसर में होगी। महासभा के अजमेर जिला अध्यक्ष गोपाल लाल साहू ने बताया बैठक में जिला महासभा की नवीन कार्यकारिणी के गठन तथा समाज संस्था की मजबूती एवं विकास से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
कांके थाना क्षेत्र के होचर गांव में पिछले दिनों दिनांक 21 जनवरी 2023 दिन शनिवार को लगभग शाम 4:00 बजे युवा समाजसेवी राजू साहू को कुछ अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला करते हुए गोली मार कल जख्मी कर दिया था। जबकि घटनास्थल पर मिले हत्यारों का देसी कट्टा सहित दो मोबाइल फोन एवं सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सुपुर्द किया गया,